पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे डे-नाइट टेस्ट मैच के पहले दिन पाकिस्तानी खिलाड़ी अजहर अली ने इतिहास रच दिया। अजहर अली ने डे-नाइट टेस्ट का पहला शतक अपने नाम किया। अजहर अली के बेहतरीन शतक के बदौलत 279/1 का मजबूत स्कोर बना लिया है।
डे-नाइट टेस्ट क्रिकेट को गेंदबाजों के लिए मददगार माना जाता है, लेकिन अजहर ने सबको हैरत में डालते हुए शतक बना डाला। पाकिस्तान के अजहर अली ने बुधवार को दुबई में इतिहास रच दिया और वह डे-नाइट टेस्ट क्रिकेट में शतक बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए।
पाकिस्तान ने पहले टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज के खिलाफ बल्लेबाजी का फैसला किया। अजहर ने समी असलम के साथ पहले विकेट के लिए 215 रनों की शानदार साझेदारी की और पाकिस्तान को इस ऐतिहासिक टेस्ट के पहले दिन काफी बढ़िया स्थिति में पहुंचा दिया है।
ये पाकिस्तान और वेस्टइंडीज दोनों का पहला डे-नाइट टेस्ट है और टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का दूसरा डे-नाइट टेस्ट है। साथ ही पाकिस्तान की टीम अपना 400वां टेस्ट मैच खेल रही है।
Source : News Nation Bureau