Babar Azam : वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत आई हुई है. इस बीच खबरें सामने आ रही हैं कि बाबर आजम भारत से अपनी शादी के लिए शॉपिंग कर रहे हैं. उन्होंने लाखों की शेरवानी खरीदी है और गहनों की भी खरीददारी कर रहे हैं. मगर, अब स्पोर्ट्स मैनेजमेंट ग्रुप साया कॉर्पोरेशन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल के जरिए पोस्ट कर इस मामले की सच्चाई बताई है. उन्होंने साफ कर दिया है कि सारी बातें फेक हैं...
बाबर आजम की शॉपिंग पर आया पोस्ट
We vehemently reject the utterly false reports circulating on certain media platforms suggesting that Kaptaan Babar Azam engaged in clothing and jewelry shopping in India amidst the ongoing World Cup.
This news comes as a surprise to him as well.
We categorically refute these…
— Saya Corporation (@SayaCorps) November 6, 2023
वर्ल्ड कप 2023 के बीच रिपोर्ट्स के माध्यम से खबरें सामने आईं कि बाबर आजम (Babar Azam) दिसंबर में शादी करने वाले हैं, जिसके लिए वो जमकर शॉपिंग कर रहे हैं. मगर अब इसे लेकर साया कॉर्पोरेशन ने ट्विटर पर लिखा- “हम कुछ मीडिया प्लेटफार्मों पर चल रही पूरी तरह से झूठी रिपोर्टों को सिरे से खारिज करते हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि कप्तान बाबर आजम मौजूदा वर्ल्ड कप के बीच भारत में कपड़े और गहनों की शॉपिंग में लगे हुए हैं. ये खबर उनके लिए भी हैरान करने वाली है. हम स्पष्ट रूप से इन दावों का खंडन करते हैं.” आपको बता दें, साया कॉर्पोरेशन एक स्पोर्ट्स मैनेजमेंट ग्रुप है, जिसने इस मामले की पड़ताल की और सच्चाई सामने रख दी है.
ये भी पढे़ं : इसी साल बाबर के सिर सजेगा सेहरा, भारत के फेमस डिजाइनर से खरीदी लाखों की शेरवानी!
सेमीफाइनल में पहुंच सकती है पाकिस्तान टीम
वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने अब तक निराशाजनक प्रदर्शन किया है. बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली टीम ने अब तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 4 मैच जीते हैं और 4 मैच हारे हैं. हालांकि, अभी भी इस टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद जिंदा है. लेकिन, इसके लिए पाक को ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के खेलों पर निर्भर रहना होगा.
ये भी पढे़ं : शुभमन गिल के साथ रिलेशनशिप में हैं सारा? खुद खोला राज, बताई सच्चाई
Source : Sports Desk