PAK vs ENG: बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने रचा इतिहास, बाबर ने कोहली को भी छोड़ा पीछे

पाकिस्तान (Pakistan) ने इंग्लैंड (England) को दूसरे टी20 मुकाबले में 10 विकेट से शिकस्त दी है. इसी के साथ पाकिस्तान (Pakistan) ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी की ली है.

author-image
Roshni Singh
New Update
babar rizwan

Babar Azam, Mohammad Rizwan( Photo Credit : PCB Twitter )

Advertisment

Babar Azam PAK vs ENG: पाकिस्तान (Pakistan) ने इंग्लैंड (England) को दूसरे टी20 मुकाबले में 10 विकेट से शिकस्त दी है. इसी के साथ पाकिस्तान (Pakistan) ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी की ली है. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) का जलवा एक बार फिर देखने को मिला. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 200 रनों का लक्ष्य दिया था. पाकिस्तान ने बिना विकेट गंवाए इस मुकाबले को 19.3 ओवरों में ही जीत लिया. इस दौरान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के नाम टी20 में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया.

बाबर आजम और रिजवान के बीच चेज करते हुए ये सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप हुई है. साथ ही यह टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में सबसे बड़ी चेज करते हुए पार्टनरशिप का रिकॉर्ड भी बना है. इन बाबर और रिजवान की जोड़ी ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) और मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) के 171 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की रिकार्ड तोड़ी है. 

यह भी पढ़ें: हैदराबाद टी20 मैच की टिकट को लेकर भगदड़, लाठीचार्ज में कई घायल, देखें Video

टीम में चेज करते हुए सबसे बड़ा पार्टनरशिप

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान - 203 रन नाबाद 
केन विलियमसन और मार्टिन गुप्टिल - 171 रन नाबाद 
एलेक्स हेल्स और माइकल लंब - 143 रन नाबाद 

बाबर ने कोहली को पछाड़ा

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में बाबर आजम ने 66 गेंदों पर 110 रनों की शानदार पारी खेली. यह उनके टी20 करियर में दूसरा शतक था. साथ ही बाबर आजम ने इस पारी की बदौलत भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को भी पीछे छोड़ दिया. दरअसल बाबर ने ओवरऑल टी20 फॉर्मेट में सबसे तेज अपने 8 हजार रन पूरे किए. उन्होंने 218 पारियों में यह कारनामा किया है. जबकि विराट कोहली ने 243 पारियों में अपना 8 हजार रन पूरे किए थे. वहीं इस लिस्ट में टॉप पर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (Chris Gayle) हैं. उन्होंने सबसे तेज 213 पारियों में अपना 8 हजार रन पूरे किए थे. 

Virat Kohli Babar azam PAK vs ENG Pakistan vs england babar azam century Babar Rizwan highest opening partnership Babar Azam Mohammad Rizwan highest opening partnership in T20I Fastest 8000 runs in T20 rizwan and babar pakistan vs england 2022
Advertisment
Advertisment
Advertisment