Advertisment

World Cup 2023 : बाबर आजम ने PCB के साथ चल रहे विवाद पर तोड़ी चुप्पी, बताया सैलरी का क्या है अपडेट

Babar Azam PCB : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने पीसीबी के साथ सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के सवाल पर जवाब दिया. बाबर ने बताया कि सैलरी के मसले पर आगे क्या बात हुई है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Babar Azam World Cup 2023

बाबर आजम ने PCB के साथ चल रहे विवाद पर तोड़ी चुप्पी( Photo Credit : Social Media)

Babar Azam Pakistan Cricket Board : वनडे वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम जल्द ही भारत रवाना होगी. साल 2016 के बाद पहली बार पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भारत आ रही है, उस साल भारत में टी20 विश्व कप हुआ था, लेकिन इसके बाद अब पाकिस्तानी टीम बाबर आजम की कप्तानी में भारत आने के लिए तैयार है. भारत आने से पहले पाक कप्तान बाबर आजम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ चल रहे विवाद पर प्रतिक्रिया दी. बाबर ने टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े सवाल के साथ-साथ खिलाड़ियों को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि टीम का पूरा फोकस फिलहाल सिर्फ खेल पर है. वे विश्व कप के लिए तैयार हैं.

Advertisment

बाबर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर कहा, 'हम कोशिश करते हैं कि इसको अलग में रखा जाए. हमारी कोशिश है कि खेल पर पूरा फोकस हो. मेरी कोशिश है कि खिलाड़ियों पर ज्यादा प्रेशर न रहे, मैं ही सब कुछ हैंडल करूं. कॉन्ट्रैक्ट पर हम लोग पीसीबी से बात कर रहे हैं, उम्मीद है कि सब सही होगा.'

बाबर ने कहा कि वे अपने खिलाड़ियों पर भरोसा करते हैं. उन्होंने कहा, 'जब मेन बॉलर विकेट देता और फिर विकेट नहीं ले पाता है तो हम लोग इसके पीछे की वजह जानने की कोशिश करते हैं. मेरा मानना है कि जब कोई प्लेयर अच्छा करता है तो सब अच्छा कहते हैं. लेकिन बुरा टाइम आने पर सब साथ नहीं देते हैं. लेकिन हम लोग साथ देते हैं.'

यह भी पढ़ें: IND vs PAK : ‘क्या इंडियंस के साथ लड़ाई कर लूं...’, भारत बनाम पाकिस्तान मैच में विवाद करना चाहते हैं हारिस रऊफ?

Advertisment

Babar Azam ने अपनी वर्ल्ड कप टीम को लेकर कहा, 'जब आप टीम बनाते हैं तो आपको कोर का पता होना चाहिए. 7-8 खिलाड़ियों का पता होना जरूरी है. मुझे मेरा कोर पता है और मैं इन पर भरोसा करता हूं. इस बात को मानते हैं कि मिडिल ओवर्स में चीजों को अप्लाई नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन ये वही खिलाड़ी हैं जिनकी वजह से मैच जीते और नंबर-1 बने. मेरा पूरा भरोसा है इन, मैं खुद से ज्यादा खिलाड़ियों पर भरोसा रखता हूं.'  

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने में बस कुछ ही दिन बाकी रह गया है. क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ का 5 अक्टूबर से शुरुआत होगा. वहीं इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को महामुकाबला खेला जाएगा. इस मैच को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

Babar Azam Salary PCB Babar Azam Salary Babar Azam World Cup 2023 बाबर आजम PCB यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 Babar azam Pakistan Cricket Board World Cup 2023 ICC World Cup 2023 Babar Azam Press Conference PCB Salary Controversy
Advertisment
Advertisment