Babar Azam smashed many records in ODI Cricket : सारी दुनिया के क्रिकेट प्रेमी आईपीएल ( IPL 2023 ) में बिजी हैं. हर रोज कुछ बड़ा धमाका हो रहा है. किसी का ध्यान कहीं और है ही नहीं, लेकिन बाबर आजम ने इस बीच वनडे क्रिकेट के कई सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिये हैं. बाबर आजम ( Babar Azam ) ने विराट कोहली, विवियन रिचर्ड्सन, हाशिम अमला जैसे सभी दिग्गजों को पीछे छोड़कर अपना नाम सुनहरे पन्ने में दर्ज करा लिया. बाबर आजम ने भले ही 99 मैच खेले हैं, लेकिन वो अब तक 100 मैच खेलने वाले हर खिलाड़ी से आगे निकल चुके हैं, फिर वो चाहे जो दिग्गज हो. बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे मैच में 107 रनों की पारी खेली. इस इनिंग में उन्होंने सभी दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए कई रिकॉर्ड बना लिये हैं.
जानें- बाबर आजम कैसे बन गए वन डे क्रिकेट के नए बादशाह
- बाबर आजम ने महज 97वीं पारी में अपने करियर में 5000 रन पूरे कर लिये. ये अभी तक सबसे तेजी से 5000 इंटरनेशनल वनडे का रिकॉर्ड है. इससे पहले ये रिकॉर्ड हाशिम अमला के नाम दर्ज था.
- हाशिम अमला ने 101 इनिंग में 5000 वनडे रन बनाए थे. विवियन रिचर्ड्सन ने 114 इनिंग में इस जादुई आंकड़े को पार किया था. तो विराट कोहली ने भी इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 114 इनिंग ली थी. डेविड वॉर्नर इस मामले में 115 इनिंग के साथ पांचवें स्थान में है.
- बाबर आजम अभी तक 100 वनडे मैच भी नहीं खेले हैं, लेकिन उन्होंने अपने 99वें मैच और 97वीं पारी में ही 18वां शतक ठोंक दिया है. उनके नाम 26 अर्धशतक भी हैं.
- हाशिम अमला ने 100 मैचों तक 16 शतक लगाए थे. उनके नाम 25 अर्धशतक भी हैं. इस मामले में तीसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर के14 शतक दर्ज हैं. शिखर धवन, साईं होप और विराट कोहली के नाम 13-13 शतक थे.
HIGHLIGHTS
- न्यूजीलैंड के खिलाफ बाबर आजम कहर बनकर टूटे
- 49, 65, 54 के बाद खेली 107 रनों की पारी
- 99वें मैच की 97वीं पारी में बना डाले कई रिकॉर्ड