Advertisment

लक्ष्मीपति बालाजी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से लिया संन्यास

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। हालांकि 34 साल के बालाजी आईपीएल और तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेलते रहेंगे।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
लक्ष्मीपति बालाजी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से लिया संन्यास

फाइल फोटो

Advertisment

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। हालांकि 34 साल के बालाजी आईपीएल और तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेलते रहेंगे।

संन्यास की घोषणा करते हुए बालाजी ने कहा मुझे आगे बढ़ना है, मेरा परिवार है और मुझे उनके साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। मैंने अपने जीवन के 16 साल फर्स्ट क्लास क्रिकेट को दिए हैं। बालाजी उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने साल 2004 में शोएब अख्तर जैसे गेंदबाज के गेंद पर छक्का मारा था और उनका बल्ला टूट गया था।

उस वक्त बालाजी ने अपनी गेंदबाजी से पाकिस्तानी बल्लेबाजों को भी बेहद परेशान किया था। बालाजी की अगर करियर की बात की जाए तो उन्होंने आठ टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 27 विकेट लिए वहीं 30 वनडे मैच में उन्होंने 34 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। बालाजी जी ने टीम इंडिया के लिए सिर्फ 5 टी 20 मैच खेले जिसमें उन्होंने 10 विकेट झटके।

संन्यास के ऐलान के बाद बालाजी ने पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और अनिल कुंबले की भी जमकर तारीफ की और कहा दोनों बहुत ही अच्छे इंसान हैं।

Source : News Nation Bureau

bcci balaji Balaji retires
Advertisment
Advertisment