विकेट पर लगी बॉल, अंपायर ने दिया नॉट आउट, खिलाड़ी ने लिया रिव्यू, मेजर लीग में जमकर हुआ ड्रामा, यहां है वीडियो

मेजर लीग क्रिकेट 2025 में बीते दिन लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स और सीटल ऑर्कस के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में जमकर ड्रामा हुआ. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

मेजर लीग क्रिकेट 2025 में बीते दिन लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स और सीटल ऑर्कस के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में जमकर ड्रामा हुआ. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

author-image
Raj Kiran
New Update
ball hit the stumps umpire gave not out player took review huge drama in the Major League

विकेट पर लगी बॉल, अंपायर ने दिया नॉट आउट, खिलाड़ी ने लिया रिव्यू, मेजर लीग में जमकर हुआ ड्रामा, यहां है वीडियो Photograph: (X)

बीते 28 जून को मेजर लीग क्रिकेट 2025 (MLC 2025) में मैच नंबर-20 खेला गया. जहां लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स और सीटल ऑर्कस एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी. मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा. जहां विजेता का फैसला एक गेंद पहले हुआ.

Advertisment

सीटल पांच विकेटों से मुकाबला अपने नाम करने में कामयाब रही. सीटल ऑर्कस की पारी के दौरान एक अनोखा वाकया हुआ. जहां गेंद विकेटों पर लगी, फिर भी बल्लेबाज नॉट आउट करार दिया गया. 

MLC 2025 में जमकर हुआ ड्रामा

ये वाकया लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स की गेंदबाजी के दौरान हुआ. जेसन होल्डर 12वां ओवर डाल रहे थे. सीटल ऑर्कस के शायन जहांगीर स्ट्राइक पर थे. ओवर की पहली बॉल होल्डर ने यॉर्कर डाली. जिस पर जहांगीर ने रिवर्स शॉट लगाने का प्रयास किया. हालांकि गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ. बॉल ऑर्कस के खिलाड़ी को छकाती हुई विकेटों पर जा लगी. मगर गिल्लियां नहीं गिरी. 

इसपर लॉस एंजिल्स के बॉलर और टीम के बाकी खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की. जिसे ऑन फील्ड अंपायर ने खारिज कर दी. उन्होंने बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया. जेसन होल्डर ने फौरन रिव्यू की मांग की. थर्ड अंपायर ने भी ऑन फील्ड अंपायर ने फैसले को सही ठहराया. 30 वर्षीय बैटर इस समय 27 गेंदों पर 41 रन बनाकर खेल रहे थे. वह अगले ही ओवर में 43 के स्कोर पर आउट हो गए. 

ये भी पढ़ें: RCB के खिलाड़ी पर लगा यौन शोषण का आरोप, शादी का झांसा देकर, 5 साल से बना रहा था लड़की के साथ संबंध!

आखिरी ओवर में सीटल ने मारी बाजी

डल्लास में खेले गए मुकाबले में सीटल ऑर्कस ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 202 रनों का स्कोर खड़ा किया.

आंद्रे रसेल ने 39 गेंदों पर 65 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इसके जवाब में सीटल ऑर्कस पांच विकेट के नुकसान पर मैच अपनी झोली में डालने में सफल रही. शिमरन हेटमायर को 26 गेंदों पर 64 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: Smriti Mandhana creates History: स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाली पहली क्रिकेटर बनीं

Los Angeles Knight Riders vs Seattle Orcas Jason holder Major league cricket news Major League Cricket 2025 MLC MLC 2025
Advertisment