Advertisment

बॉल टेम्परिंग: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के डैरेन लैहमन ने कोच पद से दिया इस्तीफा

आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच डैरेन लैहमन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
बॉल टेम्परिंग: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के डैरेन लैहमन ने कोच पद से दिया इस्तीफा

आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच डैरेन लैहमन (IANS)

Advertisment

आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच डैरेन लैहमन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले चौथा टेस्ट मैच आस्ट्रेलियाई टीम के साथ कोच के तौर पर उनका आखिरी टेस्ट मैच होगा।

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक लैहमन ने यह फैसला केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में हुए बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद लिया है।

और पढ़ें: केंद्र सरकार ने मांगी अन्ना की मांगें, महाराष्ट्र CM देवेंद्र फडणवीस ने जूस पिलाकर तुड़वाया अनशन

इस विवाद के कारण ही क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने कप्तान स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर पर 12-12 महीनों का प्रतिबंध लगाया है जबकि सलामी बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीनों का प्रतिबंध लगाया है।

विवाद के बाद लैहमन की भी काफी आलोचना हुई थी, लेकिन सीए ने अपनी जांच में उन्हें बेकसूर पाया था। एक दिन पहले ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने से इनकार कर दिया था।

चौथा टेस्ट मैच शुक्रवार से यहां के वांडर्स स्टेडियम में शुरू हो रहा है। इस मैच में विकेटकीपर-बल्लेबाज टिम पेन टीम की कप्तानी करेंगे।

और पढ़ें: इसरो के नाम नई कामयाबी, GSAT-6A संचार उपग्रह सफलतापूर्वक हुआ लॉन्च

Source : IANS

Darren Lehmann ball tampering case
Advertisment
Advertisment
Advertisment