बॉल टेम्परिंग विवाद के कारण एक साल का प्रतिबंध झेल रहे स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और डेविड वॉर्नर (David Warner) यहां पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम से फिर जुड़ गए हैं. दोनों खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले रविवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़े. स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और वार्नर पर लगा प्रतिबंध इस महीने के अंत में समाप्त हो रहा है. दोनों खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में भी हिस्सा लेंगे.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Australia) की आधिकारिक वेबसाइट ने डेविड वॉर्नर (David Warner) के हवाले से बताया, 'यह बहुत बढ़िया रहा. ऐसा लगता है कि हम कभी टीम को छोड़कर गए ही नहीं, सभी खिलाड़ियों ने खुली बाहों के साथ हमारा स्वागत किया.'
डेविड वॉर्नर (David Warner) ने कहा, 'भारत में हुई सीरीज में शानदार जीत दर्ज करने के बाद टीम के अंदर यह माहौल देखकर अच्छा लग रहा है और मैं निश्चित रूप से उन्हें यहां पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए देखने के लिए उत्सुक हूं. उम्मीद है कि वे यह सीरीज भी जीतेंगे.’
और पढ़ें: AFG vs IRE: अफगानिस्तान को मिली पहली ऐतिहासिक जीत, इस मामले में भारत को भी छोड़ा पीछे
वहीं अपने साथी खिलाड़ी डेविड डेविड वॉर्नर (David Warner) की बात को दोहराते हुए स्टीव स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने कहा, ‘टीम में फिलहाल, सकारात्मक ऊर्जा नजर आ रही है. टीम में साथ वापस आकर अच्छा महसूस हो रहा है. उन्होंने हमारा स्वागत किया और हमें ऐसा महसूस हुआ कि हम इस टीम को कभी छोड़कर गए ही नहीं.’
इन दोनों ही खिलाड़ियों को टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने दुबई में कंगारू टीम के साथ समय गुजारने के लिए आमंत्रित किया था. दोनों ही खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी दो वनडे मैचों में खेलने की पात्रता रखते हैं, लेकिन सिलेक्टर्स ने दोनों को आईपीएल में खेलकर सहज बनाने को कहा है.
दुबई में ऑस्ट्रेलिया (Australia) टीम के साथ समय गुजारने के बाद स्टीव स्मिथ (Steve Smith) संडे को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल शिविर से जुड़ गए. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न ने कहा कि उन्हें यकीन है कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान की रनों की भूख कम नहीं हुई होगी.
और पढ़ें: IPL 12: आईपीएल के इतिहास में अनलकी रही है ऑरेंज कैप, सिर्फ एक बार मिल सका है खिताब
राजस्थान रॉयल्स के मेंटॉर ने कहा, ‘स्टीव स्मिथ (Steve Smith) क्रिकेट खेलने को बेताब होंगे. उन्हें इससे प्यार है और वह इसमें माहिर हैं. स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और डेविड वॉर्नर (David Warner) दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से हैं. मुझे लगता है कि स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का प्रदर्शन शानदार रहेगा. स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के अनुभव, जुनून और रनों की भूख का टीम को फायदा मिलेगा.’
Source : News Nation Bureau