Advertisment

Ban Vs Afg: रहमत शाह ने रच दिया इतिहास, शतक ठोक कर बने पहले अफगानी खिलाड़ी

अफगानिस्‍तान टीम के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन रहमत शाह (Rahmat Shah) से पहले कोई भी अफगानी खिलाड़ी टेस्ट फॉर्मेट में शतक नहीं ठोक पाया था.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
Ban Vs Afg: रहमत शाह ने रच दिया इतिहास, शतक ठोक कर बने पहले अफगानी खिलाड़ी

रहमत शाह ने अफगानिस्‍तान की ओर से पहला टेस्‍ट शतक लगाया

Advertisment

Ban Vs Afg: मेजबान बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले जा रहे एक मात्र टेस्ट मैच की पहली पारी में रहमत शाह (Rahmat Shah) ने शानदार शतक ठोका है. ऐसा करने वाले वह पहले अफगानी खिलाड़ी बन गए हैं. अफगानिस्‍तान टीम के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन रहमत शाह (Rahmat Shah) से पहले कोई भी अफगानी खिलाड़ी टेस्ट फॉर्मेट में शतक नहीं ठोक पाया था.

इसी मैच में राशिद खान दुनिया के सबसे कम उम्र के टेस्ट कप्तान बने हैं. इस मामले में राशिद खान ने जिम्बाब्वे के ततेंदा तायबू को पीछे छोड़ा है, जिनके नाम अब तक सबसे कम उम्र में टेस्ट में कप्तानी करने का रिकॉर्ड था. राशिद खान इस समय 20 साल 350 दिन के हैं. वहीं, तायबू ने 20 साल 358 दिन की उम्र में पहली बार टेस्ट की कप्तानी की थी.

  • अफगानिस्तान की टीम के लिए ये तीसरा टेस्ट मैच है. इससे पहले अफगानिस्तान ने भारत और आयरलैंड के खिलाफ एक-एक टेस्ट मैच खेला है, जिसमें भारत से हार और आयरलैंड से जीत मिली है.
  • रहमत शाह (Rahmat Shah) ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक 186 गेंदों में पूरा किया. रहमत शाह (Rahmat Shah) ने 102 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 2 छक्के शामिल थे. रहमत के नाम इस पारी में 187 गेंद खेलने के बाद 102 रन दर्ज हो गए. रहमत शाह (Rahmat Shah) को नईम हसन ने सौम्य सरकार के हाथों कैच आउट कराया.
  • अपने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में पहले शतक लगाने वाले खिलाड़ी
  • ऑस्ट्रेलिया- चार्ल्स बैनरमैन
  • इंग्लैंड - वीजी ग्रेस
  • साउथ अफ्रीका - जिम्मी सिनक्लेर
  • वेस्टइंडीज - क्लिफोर्ड रोच
  • न्यूजीलैंड- स्टीवा डेम्पस्टर
  • भारत - लाला अमरनाथ
  • पाकिस्तान - नज़र मोहम्मद
  • श्रीलंका - सिदाथ वेटीमुनी
  • जिम्बाब्वे - डेव हॉग्टन
  • बांग्लादेश - अमिनुल इस्लाम
  • आयरलैंड - केबिन ओ ब्रायन
  • अफगानिस्तान - रहमत शाह (Rahmat Shah)

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

BAN vs AFG Rahmat Shah
Advertisment
Advertisment