/newsnation/media/media_files/2025/06/19/angelo-mathews-2025-06-19-20-02-25.jpg)
Angelo Mathews received guard of Honour from Bangladesh Team(Social Media)
Sri Lanka vs Bangladesh 1st Test: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच गॉल में खेला जा रहा है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहली पारी में 495 रन बनाया. जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 4 विकेट पर 368 रन बना लिया है. वहीं इस मैच के तीसरे श्रीलंका के एंजिलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) जब बल्लेबाजी करने आए तो बांग्लादेशी बल्लेबाजी ने कुछ ऐसा किया जो फैंस का दिल जीत लेगी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
बांग्लादेश ने किया मैथ्यूज का सम्मान
एंजिलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. वह बांग्लादेश के खिलाफ गॉल में अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे हैं. जब वह बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे तो बांग्लादेशी टीम ने उनका सम्मान किया. पूरी बांग्लादेशी टीम दोनों तरफ खड़ी होकर मैथ्यूज के लिए ताली बजा रही थी. इसे गार्ड ऑफ ऑनर भी कहा जाता है. मैदानी अंपायर भी गार्ड ऑफ ऑनर में शामिल हुए. ये वहीं एंजिलो मैथ्यूज हैं, जिन्हें वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश ने खेलने नहीं दिया था.
बांग्लादेश ने एंजिलो मैथ्यूज को किया था टाइम्ड आउट
श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज एंजिलो मैथ्यूज को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान बांग्लादेश ने टाइम आउट किया था. इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार ऐसा हुआ था. मैथ्यूज बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आ गए थे, लेकिन हेलमेट लगाते हुए उसका स्ट्रिप टूट गया. उन्होंने दूसरा हेलमेट मंगवाने का इशारा किया और इसमें समय लगा, जिसके बाद बांग्लादेश की तरफ से अपील हो गई और अंपायर ने मैथ्यूज को आउट करार दिया.
उन्होंने कप्तान शाकिब अल हसन से काफी देर बात की और अंपायर को भी सफाई दी, लेकिन कप्तान शाकिल अल हसन ने अपील वापस नहीं ली, जिसके बाद उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा. बता दें कि जब एक बल्लेबाज आउट होता है तो अगले बल्लेबाज को 2 मिनट के अंदर गेंद खेल लेना पड़ता है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो गेंदबाजी टीम टाइम्ड आउट के लिए अपील कर सकती है.
BAN vs SL टेस्ट मैच में एंजिलो मैथ्यूज ने बनाए 39
एंजिलो मैथ्यूज ने बांग्लादेश के खिलाफ गॉल टेस्ट की पहली पारी में 69 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और एक छक्का जड़ा. 38 साल के मैथ्यूज ने 2009 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. अब वो अपना 119वां और आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं. मैथ्यूज इस दौरान 211 पारियों में 8206 रन बना चुके हैं. वो कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने के बाद वह श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
यह भी पढ़ें: 'IPL तो हर साल आता है', शुभमन गिल का ये बयान, जीत लेगा करोड़ों क्रिकेट फैंस का दिल