BAN vs ZIM: बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को पारी और 106 रनों से हराया

जिम्बाब्वे यह बढ़त उतार नहीं पाई और उसे पारी से हार का सामना करना पड़ा. जिम्बाब्वे ने चौथे दिन मंगलवार की शुरुआत दो विकेट के नुकसान पर नौ रनों के साथ की थी.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
BAN vs ZIM: बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को पारी और 106 रनों से हराया

बांग्लादेश क्रिकेट टीम( Photo Credit : https://twitter.com/ICC)

Advertisment

बांग्लादेश ने तेज गेंदबाज नयीम हसन के पांच विकेट और ताइजुल इस्लाम के चार विकेटों के दम पर जिम्बाब्वे को दूसरी पारी में सिर्फ 189 रनों पर ढेर कर उसे एक मात्र टेस्ट मैच में पारी और 106 रनों से हरा दिया. जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 265 रन बनाए थे. इसके जबाव में बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में मुश्फीकुर रहीम के नाबाद 203, कप्तान मोमीनुल हक के 132 रनों के दम पर अपनी पारी छह विकेट के नुकसान पर 560 रनों पर घोषित कर जिम्बाब्वे पर 295 रनों की बढ़त ले ली थी.

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट टीम से बाहर रखे गए केएल राहुल, टीम इंडिया पर बरसे कपिल देव

जिम्बाब्वे यह बढ़त उतार नहीं पाई और उसे पारी से हार का सामना करना पड़ा. जिम्बाब्वे ने चौथे दिन मंगलवार की शुरुआत दो विकेट के नुकसान पर नौ रनों के साथ की थी. टीम के मध्य क्रम के बल्लेबाजों ने अच्छा किया था लेकिन वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में बदल नहीं पाए. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान क्रैग इरवाइन ने बनाए.

ये भी पढ़ें- IPL 2020: चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 2 मार्च से शुरू करेंगे अभ्यास

उन्होंने 49 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 43 रन बनाए. टिमसेन मारुमा ने 41 रनों की पारी खेली, सिकंदर रजा ने 37 रन बनाए. हसन और ताइजुल ने नियमित अंतराल पर विकेट ले जिम्बाब्वे के गेंदबाजों को विकेट पर पैर जमाने का मौका नहीं दिया और टीम को जीत दिलाई.

Source : IANS

Cricket News Sports News Mushfiqur rahim BAN vs ZIM Bangladesh Vs Zimbabwe Test Series Mominul Haque
Advertisment
Advertisment
Advertisment