BAN W vs IND W : बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम और भारतीय महिला टीम के बीच पहला वनडे मैच ढाका के शेरे बंगला स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 40 रन से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश के हाथों मिली करारी हार के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक्सेप्ट किया की उनकी टीम ने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया. आइए आपको बताते हैं हार के बाद क्या-क्या बोलीं कैप्टन हरमन...
हमने नहीं किया अच्छा प्रदर्शन
बांग्लादेश के साथ खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. जहां, बारिश से प्रभावित मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेशी टीम 43 ओवर में 152 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. जवाब में टीम इंडिया 113 के स्कोर पर ही सिमट गई. भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने सबसे बड़ी पारी खेली, जो 20 रनों की थी. इस तरह खराब बल्लेबाजी के चलते टीम को 40 रन से मैच हार गई. ये हार भारतीय टीम कभी नहीं भुला पाएगी, क्योंकि आज से पहले एकदिवसीय क्रिकेट में बांग्लादेश के हाथों भारत की महिला टीम को कभी हार नहीं मिली.
ये भी पढ़ें : गर्लफ्रेंड के लिए बेकरार हैं Yashasvi Jaiswal, बताया कैसी होगी उनकी ड्रीम गर्ल
हरमनप्रीत ने हार के बाद क्या कहा
बांग्लादेश के हाथों मिली करारी हार के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा, ''हमने अच्छे से बल्लेबाजी नहीं की और न ही सही से जिम्मेदारी निभाई. हम बॉलिंग में भी ज्यादा बेहतर नहीं कर सके. हमने बॉलिंग और बैटिंग में क्षमता के मुताबिक परफॉर्म नहीं किया. हम वनडे क्रिकेट में अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. हमें जल्द ही वापसी करनी होगी.''
बताते चलें, भारत और बांग्लादेश के बीच इससे पहले टी-20 सीरीज खेली गई थी, जिसे हरमनप्रीत कौर की टीम ने 2-1 से जीता था. वहीं अब वनडे सीरीज का दूसरा मैच 19 जुलाई को इसी मैदान पर खेला जाएगा.