BPL : इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर दुनियाभर के क्रिकेट बोर्ड्स ने अपनी-अपनी घरेलू क्रिकेट लीग का आगाज किया. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी 2012 से अपनी घरेलू लीग BPL की शुरुआत की, जिसका 10वां सीजन खेला जा रहा है. मगर, इस बीच बांग्लादेश के हेड कोच चंडिका हाथुरूसिंघा ने अपनी ही लीग को लेकर निराशा जाहिर करते हुए सवाल खड़े कर दिए हैं. साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानि ICC से भी मदद की गुहार लगाई है.
बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2012
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कोच चंडिका हाथुरूसिंघा ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल के स्तर और प्लेयर्स को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, “बांग्लादेश के पास कोई भी ऊंचे स्तर का टी-20 टूर्नामेंट नहीं है. जब कभी मैं BPL का मैच देख रहा होता हूं, तो टीवी बंद कर देता हूं, ऐसा करना बहुत ही अजीब होता है क्योंकि कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जो इस क्लास के नहीं हैं. इस लीग को लेकर उनके मेरे पास कई बड़े मुद्दे हैं और आईसीसी को इसके लिए नियम लाने चाहिए. अगर कोई खिलाड़ी एक लीग खेल रहा है तो बीच में दूसरी लीग कैसे खेल सकता है. इस पर प्लेयर्स अवसर की बात करेंगे लेकिन ये सही नहीं है.”
बांग्लादेशी कोच ने आगे कहा कि “उन्हें एक ऐसे टूर्नामेंट की जरूरत है, जहां पर खिलाड़ी टॉप-3 में बल्लेबाजी कर सकें. बांग्लादेश के गेंदबाज डेथ ओवरों में गेंदबाजी कर सकें. उनके टीम के बॉलर्स को सिखाने के लिए कोई ऐसा टूर्नामेंट होना चाहिए. हमारे पास फिलहाल एक ही टूर्नामेंट है. टीम घरेलू गेंदबाजों के बजाय विदेशी प्लेयर्स पर अधिक निर्भर रहती है क्योंकि लोकल खिलाड़ी अधिक नहीं है.”
26 फरवरी को खेला जाएगा पहला क्वालीफायर मैच
बांग्लादेश प्रीमियर लीग के 10वें सीजन का आयोजन हो रहा है, जिसके सभी लीग मुकाबले खेले जा चुके हैं और टॉप-4 टीमों ने अगले स्तर के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अब 26 फरवरी को पहला और 28 फरवरी को दूसरा क्वालीफायर मैच खेला जाएगा, जिसमें जीतने वाली टीमें 1 मार्च को फाइनल मैच खेलने ढ़ाका में उतरेंगी.
Source : Sports Desk