बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब-अल-हसन उंगली की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. शाकिब को बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के एक मैच के दौरान शुक्रवार को उंगली में चोट लगी. बांग्लादेश टीम को न्यूजीलैंड दौरा करना है.
ये भी पढ़ें- मार्टिन गप्टिल हुए फिट, बांग्लादेश के खिलाफ खेलेंगे वनडे सीरिज
'क्रिकइंफो' के अनुसार, ढाका डायनामाइट्स के कप्तान शाकिब कोमिला विक्टोरियन्स के खिलाफ हुए बीपीएल के मैच में 11वें ओवर के दौरान थीसारा पेररा की गेंद पर चोटिल हुए. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चकित्सक डॉ देबाशीष चौधरी ने कहा, "मैच के बाद एक एक्स रे किया गया और नतीजों से यह सुनिश्चित हो गया कि उनके बाएं हाथ की उंगली में चोट लगी है. करीब तीन सप्ताह तक शाकिब चोटिल उंगली से कोई काम नहीं कर पाएंगे."
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: जानें भारत से मिली हार के बाद क्या बोले कप्तान केन विलियम्सन
शाकिब को पिछले वर्ष जनवरी में भी चोट लगी थी और संक्रमण के कारण वह नवंबर तक चोट से प्रभावित रहे थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच 13 फरवरी को नेपियर में खेला जाएगा. वनडे सीरीज के बाद बांग्लादेश को मेजबान टीम के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है.
Source : IANS