BAN vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ बांग्लादेश ने की ODI टीम की घोषणा, तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन की वापसी

तमीम को पिछले महीने मांसपेशियों में भी खिंचाव आ गया था जिसके कारण वह वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
BAN vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ बांग्लादेश ने की ODI टीम की घोषणा, तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन की वापसी

BAN vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ बांग्लादेश ने की ODI टीम की घोषणा

Advertisment

बांग्लादेश (Bangladesh) क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ होने वाली आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए रविवार को 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, एशिया कप के दौरान चोटिल हुए सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल और हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल-हसन (Shakib al Hasan) की वनडे टीम में वापसी हुई है. तमीम को एशिया कप के दौरान श्रीलंका के तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल की एक गेंद कंधे पर लग गई थी. इसके बाद वह टूर्नामंट से बाहर हो गए थे. 

तमीम को पिछले महीने मांसपेशियों में भी खिंचाव आ गया था जिसके कारण वह वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे. 

वहीं, ऊंगलियों की चोट से पूरी तरह उबर चुके शाकिब भी वनडे टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं. वह अभी दो मैचों की टेस्ट सीरीज में कप्तानी कर रहे थे जहां उनके मार्गदर्शन में टीम ने वेस्टइंडीज (West Indies) का 2-0 से क्लीन स्वीप किया है.

और पढ़ें: BAN vs WI : महमुदुल्लाह, मेहदी के दम पर बांग्लादेश की ऐतिहासिक सीरीज जीत 

मेजबान बांग्लादेश (Bangladesh) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच 9 से 14 दिसंबर तक तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी.

टीम : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, इमरूल कायेस, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल-हसन (Shakib al Hasan) (उपकप्तान), मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, रूबैल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, मेहदी हसन, नजमूल इस्लाम, मोहम्मद मिथुन, सैफुद्यीन, अबु हैदर रोनी, अरिफुल हक.

Watch Video: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में सचिन से आगे निकलने का कोहली के पास 'विराट' मौका 

Source : IANS

shakib-al-hasan Bangladesh Cricket Team Bangladesh Cricket Tamim Iqbal BCB Mashrafe bin Mortaza
Advertisment
Advertisment
Advertisment