बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al hasan) टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 3000 रन और 200 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. शाकिब ने यह अनोखा ‘डबल’ 54 टेस्ट मैचों में पूरा कर इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी इयान बॉथम (Ian Bothom) का रिकॉर्ड तोड़ा. बाथम ने 55 मैचों में इस उपलब्धि को हासिल किया था.
इसके दोनों खिलाड़ियों के अलावा क्रिस क्रेन्स (Chris Hence) (58), एंड्रयू फ्लिंटाफ (Andrew Flintoff) (69) और कपिल देव (kapil Dev) (73) इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं.
और पढ़ें: ICC WT20: इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर चौथी बार चैंपियन बना ऑस्ट्रेलिया
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब ने शनिवार को यहां वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में अपने करियर का 200वां विकेट लिया. वह ऐसा करने वाले अपने देश के पहले गेंदबाज है. शाकिब के नाम इस मैच से पहले 53 टेस्ट में 196 विकेट थे.
उन्होंने दूसरी पारी में कायरन पावेल को अपना 200वां शिकार बनाया. टेस्ट मैच में उन्होंने दो बार 10 विकेट और 18 बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए है.
और पढ़ें: IND vs AUS, 3rd T20: जीत के लिये बेताब भारत करो या मरो मुकाबले के लिये तैयार
शाकिब अल हसन ने 2008 में न्यू जीलैंड के खिलाफ पारी में 36 रन पर सात विकेट लिए थे जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के खिलाफ है. उन्होंने 2014 में खुलना में 124 रन देकर 10 विकेट लिए थे. शाकिब ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी मैच में 10 विकेट लिए थे.
Source : News Nation Bureau