Ball Tampering Scandal पर पहली बार खुलकर बोले स्टीव स्मिथ, बताई विवाद के पीछे की असली वजह

स्टीव स्मिथ (Steve Smith) से गेंद से छेड़छाड़ करने के मामले के बाद के नौ महीनों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह मुश्किल दौर था लेकिन उन्होंने इस तरह की परिस्थितियों से पार पाना सीखा.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
Ball Tampering Scandal पर पहली बार खुलकर बोले स्टीव स्मिथ, बताई विवाद के पीछे की असली वजह

पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) - Cricket Australia

Advertisment

पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने शुक्रवार को कहा कि वह आईपीएल (IPL) में अच्छा प्रदर्शन करके अगले साल होने वाले विश्व कप से पहले फिर से अपनी पुरानी लय में लौटना चाहते हैं. स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और उनके साथी उप कप्तान डेविड वार्नर पर मार्च में दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ के मामले में शामिल होने के लिये एक साल का प्रतिबंध लगाया गया था. आईपीएल (IPL) से पहले उन पर लगा प्रतिबंध समाप्त हो जाएगा. दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद स्टीव स्मिथ (Steve Smith) संवाददता सम्मेलन में रो पड़े थे. इसके बाद उन्होंने अब पहली बार संवाददाताओं का सामना किया.

स्टीव स्मिथ (Steve Smith) से गेंद से छेड़छाड़ करने के मामले के बाद के नौ महीनों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह मुश्किल दौर था लेकिन उन्होंने इस तरह की परिस्थितियों से पार पाना सीखा. 

उन्होंने कहा,‘मेरे अपने उतार चढ़ाव थे. कुछ ऐसे अंधकार भरे दिन थे जब मैं अपने बिस्तर में दुबके रहना चाहता था लेकिन मेरे इर्दगिर्द ऐसे लोग रहे जिन्होंने मुझे यह समझने में मदद की कि सब कुछ ठीक है.’

स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने कहा, ‘इन नौ महीनों में मैंने काफी कुछ सीखा. खेल से बाहर रहने पर मुझे तरो-ताजा होने और फिर से बेहतर मनोस्थिति में आने का समय मिला.’

और पढ़ें: अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने स्टीव स्मिथ पर लगाया बैन, बीपीएल में नहीं दिखा पाएंगे जलवा 

न्यूलैंड्स टेस्ट मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम में क्या हुआ इस बारे में पूछे जाने पर स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने कहा कि वह उनकी नेतृत्वक्षमता की नाकामी थी.

उन्होंने कहा, ‘कमरे में जो हो रहा था मेरे पास उसे रोकने का मौका था लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया. वह बाहर तक पहुंच गया और मैदान में घटना घटित हो गयी. मेरे पास यह कहने का मौका था कि मैं इस बारे में कुछ नहीं जानता था. यह मेरी नेतृत्व क्षमता की नाकामी थी और मैं उसकी जिम्मेदारी लेता हूं.’ 

स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने कहा, ‘अब जिस तरह से एकदिवसीय मैच खेले जा रहे हैं वे एक तरह से टी20 का ही बड़ा रूप लग रहे हैं. इसलिए मुझे लगता है कि टी20 क्रिकेट तैयारी के लिये अच्छा तरीका है और आईपीएल (IPL) दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट में से एक है.’ 

स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने प्रतिबंध के दौरान कई टी20 प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया ताकि वह लय में रहें. इस बीच वह कनाडा और कैरेबियाई देशों में भी खेले. आईपीएल (IPL) अप्रैल और मई में खेला जाएगा जबकि विश्व कप इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होगा. यह 29 वर्षीय क्रिकेटर आईपीएल (IPL) में राजस्थान रायल्स की तरफ से खेलता है. 

स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने गेंद से छेड़छाड़ के मामले के कारण कप्तानी छोड़ दी थी लेकिन वह फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने हुए हैं.

और पढ़ें:  IND vs AUS: कप्तान विराट कोहली के समर्थन में आए सौरव गांगुली, कहा- पिक्चर अभी बाकी है 

स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने कहा, ‘मुझे बांग्लादेश लीग में खेलना था लेकिन मुझे नहीं पता कि अभी वहां क्या हो रहा है. इसके बाद पाकिस्तान लीग और आईपीएल (IPL) में खेलना है. मुझे लगता है कि अगर मुझे चुना जाता है तो यह विश्व कप के लिये पर्याप्त तैयारी होगी.’ 

स्टीव स्मिथ (Steve Smith) से भारत और आस्ट्रेलिया के बीच वर्तमान श्रृंखला के बारे में भी पूछा गया. इस बल्लेबाज ने कहा कि बाहर बैठकर मैच देखना आसान नहीं है. 

उन्होंने कहा, ‘विशेषकर तब जबकि खिलाड़ी दो मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाये. यह देखना मुश्किल है यह जानते हुए कि मैं वहां जाकर उनकी मदद नहीं कर सकता. लेकिन खिलाड़ियों ने पिछले सप्ताह पर्थ में जिस तरह का प्रदर्शन किया उस पर मुझे वास्तव में गर्व है.’

और पढ़ें: IND vs AUS, Boxing Day Test: मैच से पहले पिच को लेकर क्या मानते हैं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल स्टार्क 

आस्ट्रेलिया ने पर्थ में दूसरा टेस्ट मैच 146 रन से जीतकर चार मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर करायी.

स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने कहा, ‘मेरा मानना है कि टिम पेन से जब से कप्तान पद संभाला तब से उनकी नेतृत्व क्षमता बेजोड़ है. निश्चित तौर पर उन्हें विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन उन्होंने शानदार भूमिका निभायी है.’

Source : News Nation Bureau

steve-smith Australia Cricket News Steve Smith press conference Steve Smith vodafone ad Steve Smith ball-tampering
Advertisment
Advertisment
Advertisment