अख्तर को कनेरिया के साथ भेदभाव करने वालों के नाम बताने चाहिए: बासित अली

कनेरिया ने भी अख्तर की बात की पुष्टि की और कहा था कि सिर्फ अख्तर, पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक, यूनिस खान और मोहम्मद युसूफ ने उनका साथ दिया था.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
danish kaneria

दानिश कनेरिया( Photo Credit : getty images)

Advertisment

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने सोमवार को कहा है कि शोएब अख्तर को उन खिलाड़ियों के नाम बताने चाहिए जिन्होंने टीम में शामिल एकमात्र हिंदू खिलाड़ी लेग स्पिनर दानिश कनेरिया के साथ भेदभाव किया था. अख्तर ने पिछले महीने यह आरोप लगाया था कि टीम में कुछ खिलाड़ी कनेरिया के साथ इसलिए सौतेला व्यवहार करते थे क्योंकि वो हिन्दु थे.

ये भी पढ़ें- IND vs SL: जानें कब, कहां और कैसे देखें भारत-श्रीलंका LIVE मैच

कनेरिया ने भी अख्तर की बात की पुष्टि की और कहा था कि सिर्फ अख्तर, पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक, यूनिस खान और मोहम्मद युसूफ ने उनका साथ दिया था.

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने बासित के हवाले से लिखा है, "मैं इस बात से हैरान हूं कि कनेरिया ने यह कहा कि वो बाद में उन खिलाड़ियों के नाम का ऐलान करेंगे. शोएब को किसी तरह के प्रचार-प्रसार करने की जरूरत नहीं है. उनके काफी प्रशंसक हैं और हमेशा रहेंगे, लेकिन शोएब को उन खिलाड़ियों के नाम बताने चाहिए."

ये भी पढ़ें- IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 आज, जानें किसमें कितना है दम

उन्होंने कहा, "इस तरह की चीज (धर्म के नाम पर भेदभाव) मेरे समय में नहीं हुआ."

Source : IANS

PAKISTAN CRICKET TEAM Cricket News Sports News PCB shoaib akhtar Danish Kaneria Basit ali
Advertisment
Advertisment
Advertisment