बिग बैश लीग (BBL) का 10वां सीजन 3 दिसंबर से एडिलेड ओवल में शुरू होगा. सीजन में टीम के अंतिम एकादश में केवल तीन ही विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करने की अनुमति होगी. पर्थ स्कॉर्चर्स का इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय के साथ करार करने के बाद इस फैसले की पुष्टि की गई है.
ये भी पढ़ें- MI vs CSK: धोनी जीत के लिए कर सकते हैं बड़ा बदलाव, Playing XI
बीबीएल ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर कहा, "अंतिम एकादश में क्लब केवल तीन खिलाड़ियों को ही शामिल कर सकते हैं." इस साल से टीम में खिलाड़ियों की संख्या बढ़ाकर 19 कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- शारजाह में होगी IPL की दो सर्वश्रेष्ठ टीमों की भिंड़त, जानें किसमें कितना है दम
क्रिकबज ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग के प्रमुख एलिस्टेयर डॉबसन के हवाले से कहा, "तीसरे विदेशी खिलाड़ी स्लॉट की शुरूआत बिग बैश लीग के विकास में एक प्रमुख मील का पत्थर है और लीग के दसवें सीजन का जश्न मनाने का एक शानदार तरीका है."
Source : IANS