Advertisment

BCCI ने की महिला क्रिकेटरों के सालाना अनुबंध की घोषणा, टॉप ग्रेड में ये खिलाड़ी

BCCI Announced central contracts for senior national womens team : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI ) ने महिला क्रिकेटरों के सालाना अनुबंध की घोषणा कर दी है. इस लिस्ट में हरमन प्रीत सिंह, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा को टॉप ग्रेड ए में रखा गया है. वहीं, पूनम यादव, शिखा पांडे, तानिया भाटिया जैसे खिलाड़ियों को सालाना अनुबंध से भी...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Harmanpreet and Deepti Sharma

Harmanpreet and Deepti Sharma( Photo Credit : Twitter/BCCI)

Advertisment

BCCI Announced central contracts for senior national womens team : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI ) ने महिला क्रिकेटरों के सालाना अनुबंध की घोषणा कर दी है. इस लिस्ट में हरमन प्रीत सिंह, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा को टॉप ग्रेड ए में रखा गया है. वहीं, पूनम यादव, शिखा पांडे, तानिया भाटिया जैसे खिलाड़ियों को सालाना अनुबंध से भी बाहर कर दिया गया है. इसके अलावा मिताली राज और झूलन गोस्वामी ने संन्यास ले लिया है, तो उन्हें भी सालाना अनुबंध लिस्ट से बाहर किया गया है. इस साल के लिए बीसीसीआई ने 17 खिलाड़ियों के साथ सालाना अनुबंध किया है.

इन खिलाड़ियों को टॉप ग्रेड में जगह

बीसीसीआई ने हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना पर अपना भरोसा बनाए रखा है. इसके अलावा यूपी की दीप्ति शर्मा को भी ग्रेड 1 में शामिल किया गया है. इन तीनों खिलाड़ियों को बीसीसीआई सालाना 50 लाख रुपयों का भुगतान करेगी. इसे टॉप ग्रेड माना जाता है. पिछले साल इसमें 5 खिलाड़ी शामिल थे. लेकिन इस बार इसे घटाकर तीन कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें : IPL 2023 : Old is Gold, सीनियर प्लेयर्स का कमाल, MVPs की लिस्ट में भी टॉप पर छाए

इन खिलाड़ियों को मिला कॉन्ट्रैक्ट

बीसीसीआई की इस लिस्ट में जेमिमा रॉड्रिग्ज, रिचा घोषा को प्रोमोशन दिया गया है. वहीं, रेनुका सिंह भी दूसरी रैंक पर पहुंच गई हैं. इन तीनों खिलाड़ियों को ग्रेड बी का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है. ग्रेड-बी में कुल 5 नाम हैं. वहीं, ग्रेड सी में कुल 9 नाम हैं. बीसीसीआई ग्रेड ए के खिलाड़ियों को 50 लाख सालाना, ग्रेड बी के खिलाड़ियों को 30 लाख सालाना और ग्रेड सी की खिलाड़ियों को 10 लाख रुपये सालाना का भुगतान करती है. ग्रेड बी में जेमिमा, रिचा, रेनुका के अलावा शेफाली वर्मा और राजेश्वरी गायकवाड़ हैं. तो ग्रेड सी में मेघना सिंह, देविका वैद्य, सब्बिनेनी मेघना, अंजली सरवनी, पूजा वस्त्रकार, स्नेह राणा, राधा यादव, हरलीन देओल और यस्तिका भाटिया के नाम शामिल हैं.

HIGHLIGHTS

  • बीसीसीआई ने की सालाना अनुबंधों की घोषणा
  • इस साल महज 17 खिलाड़ियों के साथ किया गया अनुबंध
  • मिताली राज, झूलन गोस्वामी ले चुकी हैं संन्यास
bcci बीसीसीआई Harmanpreet Kaur BCCI central contracts Deepti Sharma sneh rana महिला क्रिकेट टीम Shikha Pandey
Advertisment
Advertisment