भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को लेकर एक अहम जानकारी सामने आ रही है. बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) और सचिव जय शाह (Jay Shah) के पद का कार्यकाल समाप्त होने वाले वाली है. लेकिन बीसीसीआई ने इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का रुख किया है. बीसीसीआई का कहना है कि सौरभ गांगुली और जय शाह दोनों का कार्यकाल का जो कूलिंग ऑफ पीरियड है, उसे बढ़ाया जाना है. बोर्ड के नियमों में संशोधन को लेकर बीसीसीआई ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है और अपील की है कि इसकी सुनवाई जल्द होनी चाहिए. चीफ जस्टिस एनवी रमणा द्वारा कहा गया है कि वह देखते हैं कि इस मामले की सुनवाई अगले हफ्ते हो सकती है.
बता दें कि बीसीसीआई द्वारा 2019 में ही सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें बीसीसीआई के नियमों में संशोधन की अपील की गई थी. इस याचिका में बीसीसीआई के अध्यक्ष, सचिव और अन्य अधिकारियों के कूलिंग ऑफ पीरियड को बढ़ाने की मांग की गई थी. याचिका में बीसीसीआई के संविधान के कुछ नियमों में बदलाव करने की इजाजत मांगी गई थी.
यह भी पढ़ें: कोहली पर हुआ सवाल तो भड़के रोहित शर्मा, कहा- मुझे समझ नहीं आता इस पर इतनी चर्चा क्यों?
गौरतलब है कि बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली और सचिव जय शाह का कार्यकाल सितंबर में खत्म होने वाला है. बीसीसीआई की अध्यक्ष और सचिव के कार्यकाल तीन सालों का होता है. दोनों ने अक्टूबर 2019 में अपना कार्यभार संभाला था.