BCCI ने 3 क्रिकेट सलाहाकार समिति सदस्यों के नाम का किया ऐलान, पूर्व खिलाड़ी शामिल

सीएसी के तीनों नए सदस्यों की क्रिकेट करियर की बात करें तो अशोक मल्होत्रा भारत के लिए 7 टेस्ट और 20 वनडे खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 226 और 457 रन बनाए हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
BCCI Logo

BCCI( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

BCCI Cricket Advisory Committee (CAC): भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गुरुवार (1 दिसंबर) को क्रिकेट सलाहकार समिति के तीन सदस्यों के नाम का ऐलान किया है. इमसें टीम इंडिया (Team India) के पूर्व खिलाड़ी अशोक मल्होत्रा का भी नाम है. इसके अलावा जतिन परांजपे और सुलक्षणा नाइक भी इस कमेटी में शामिल किया गया है. यह तीनों खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं. हालांकि इनका इंटरनेशनल क्रिकेट करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा है. 

बीसीसीआई ने अशोक मल्होत्रा और जतिन परापजे को सीएसी का नया सदस्य बनाया है. जबकि सुलक्षणा नाइक पहले भी इस कमेटी का हिस्सा रही हैं . बीसीसीआई ने सुलक्षणा को रिटेन किया है. 

सीएसी के तीनों नए सदस्यों की क्रिकेट करियर की बात करें तो अशोक मल्होत्रा भारत के लिए 7 टेस्ट और 20 वनडे खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 226 और 457 रन बनाए हैं. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट की 227 पारियों में 24 शतक और 52 अर्धशतक की मदद से 9784 रन बना चुके हैं. 

यह भी पढ़ें: IND vs SL: रोहित-कोहली नहीं होंगे टी20 का हिस्सा, हार्दिक को मिलेगी कप्तानी

जतिन परापजे टीम इंडिया के लिए 4 वनडे मैच खेल चुके हैं. वे फर्स्ट क्लास मैचों की 95 पारियों में 3964 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 13 शतक और 15 अर्धशतक बनाए हैं. जतिन लिस्ट ए के 44 मुकाबलों में 2 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 1040 रन बना चुके हैं.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व खिलाड़ी सुलक्षणा नाइक ने भारत के लिए 2 टेस्ट और 46 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने 41 वनडे पारियों में 574 रन बनाए हैं. जबकि वह टीम इंडिया के लिए 31 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले भी खेल चुकी हैं. उन्होंने इस दौरान 384 रन बनाए हैं. 

यह भी पढ़ें: Pant Team India : पंत के लिए अब आगे क्या, कठिन है डगर

Team India टीम इंडिया bcci NDIAN CRICKET TEAM Ashok Malhotra Jatin Paranjpe Sulakshana Naik Board of Control for Cricket in India Cricket Advisory Committee BCCI Cricket Advisory Committee CAC अशोक मल्होत्रा जतिन परांजपे सुलक्षणा नाइक भारतीय क्रिकेट कंट्र
Advertisment
Advertisment
Advertisment