कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते बीसीसीआई ने अपने सभी घरेलू मैचों कों अगले आदेश तक स्थागित कर दिया है. बोर्ड ने शनिवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. कोरोनावायरस के चलते ही भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी रद्द कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- कुत्ते, बिल्ली और चमगादड़ क्यों खाते हैं चीन के लोग, अब पूरी दुनिया को खतरे में डाल दिया : शोएब अख्तर
सभी घरेलू टूर्नामेंट किए गए स्थगित
बीसीसीआई ने बयान में कहा, "कोरोनावायरस के चलते बीसीसीआई ने फैसला किया है कि वह ईरानी कप, सीनियर महिला वनडे नॉक आउट, विज्जी ट्रॉफी, सीनियर महिला वनडे चैलेंज, महिला अंडर-19 वनडे नॉक आउट, महिला अंडर-19 टी-20 लीग, सुपर लीग और नॉक आउट, महिला अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी, महिला अंडर-23 नॉक आउट, महिला अंडर-23 वनडे चैलेंजर जैसे सभी टूर्नामेंट्स को अगले नोटिस तक स्थागित किया जाता है."
ये भी पढ़ें- IPL History: KXIP को हराकर Gautam Gambhir की KKR ने साल 2014 में जीता था दूसरा खिताब
आईपीएल की डेट भी बढ़ाई गई
बीसीसीआई ने कोरोनावायरस के चलते ही आईपीएल को 29 मार्च से स्थागित कर 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया है.
Source : IANS