भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को एंजियोप्लास्टी होने के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है. अब सौरव गांगुली को एक हफ्ते के लिए आराम करने को कहा गया है. अपोलो हॉस्पिटल के डॉक्टर्स के मुताबिक अब सौरव गांगुली की तबीयत ठीक है.
बता दें कि इस साल की शुरुआत में सौरव गांगुली को दिल में तकलीफ आई थी जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था जबकि उस वक्त भी एंजियोप्लास्टी की गई थी. पहली बाद उनका ऑपरेशन हुआ था उसके बाद वो ठीक थे लेकिन कुछ दिन पहले उनकी तबीयत पिर बिगड़ी और उन्हें हॉस्पिटल लाया गया.
ये भी पढ़ें: IPL 2021 की तारीख का हुआ ऐलान, जानिए कहां होगा आयोजन
बता दें कि पहली सर्जरी के बाद गांगुली ने आईपीएल की तैयारियों का जायजा भी लिया था. इसके बाद 27 जनवरी को एक बार फिर से बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का तबीयत खराब हुई और उन्हें कोलकाता के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. अब कुछ दिनों के आराम के बाद वो फिर से काम पर लौट सकते हैं.
Source : Sports Desk