BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली को मिली हॉस्पिटल से छुट्टी, एक महीने में हुई दो एंजियोप्लास्टी

भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को एंजियोप्लास्टी होने के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है.

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
Saurav Ganguly

सौरव गांगुली( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को एंजियोप्लास्टी होने के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है. अब सौरव गांगुली को एक हफ्ते के लिए आराम करने को कहा गया है. अपोलो हॉस्पिटल के डॉक्टर्स के मुताबिक अब सौरव गांगुली की तबीयत ठीक है.

बता दें कि इस साल की शुरुआत में सौरव गांगुली को दिल में तकलीफ आई थी जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था जबकि उस वक्त भी एंजियोप्लास्टी की गई थी. पहली बाद उनका ऑपरेशन हुआ था उसके बाद वो ठीक थे लेकिन कुछ दिन पहले उनकी तबीयत पिर बिगड़ी और उन्हें हॉस्पिटल लाया गया. 

ये भी पढ़ें: IPL 2021 की तारीख का हुआ ऐलान, जानिए कहां होगा आयोजन

बता दें कि पहली सर्जरी के बाद गांगुली ने आईपीएल की तैयारियों का जायजा भी लिया था. इसके बाद 27 जनवरी को एक बार फिर से बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का तबीयत  खराब हुई और उन्हें कोलकाता के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. अब कुछ दिनों के आराम के बाद वो फिर से काम पर लौट सकते हैं.

Source : Sports Desk

Sourav Ganguly
Advertisment
Advertisment
Advertisment