Advertisment

BCCI- COA ने राज्य संघ चुनावों की तारीख को 4 अक्टूबर तक बढ़ाया

सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु क्रिकेट संघ (TNCA) के सहायक सचिव के चुनावों के लिए अनुमति दे दी है, साथ ही कहा कि अयोग्यता का पैमाना सिर्फ उन लोगों तक सीमित रहेगा जो पहले क्रिकेट संघ में अधिकारी रह चुके हैं

author-image
Pankaj Mishra
New Update
BCCI- COA ने राज्य संघ चुनावों की तारीख को 4 अक्टूबर तक बढ़ाया

बीसीसीआई फाइल फोटो

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु क्रिकेट संघ (TNCA) के सहायक सचिव के चुनावों के लिए अनुमति दे दी है, साथ ही कहा कि अयोग्यता का पैमाना सिर्फ उन लोगों तक सीमित रहेगा जो पहले क्रिकेट संघ में अधिकारी रह चुके हैं. प्रशासकों की समिति ने 16 सिंतबर को दिए गए उनके स्पष्टीकरण को संशोधित किया है. सीओए ने जो बयान जारी किया है उसके मुताबिक, "यह एडवाइजरी सुप्रीम कोर्ट के 29 सितंबर 2019 के आदेश को लेकर जारी की गई है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अयोग्यता सिर्फ उन्हीं लोगों तक सीमित है जो पहले भी क्रिकेट संघ के अधिकारी रह चुके हैं."

यह भी जानें ः महेंद्र सिंह धोनी लेने वाले हैं क्रिकेट से संन्‍यास!

बयान में कहा गया है कि सीओए इस बात से यह समझती है कि जो आदेश दिया गया है, उसके मुताबिक नियम 6 (5) (एफ) और नियम 14 (3) (एफ) में जो अयोग्यता के प्रावधान हैं उसमें छूट मिली है."

यह भी जानें ः सचिन तेंदुलकर को देखकर खेलना शुरू किया क्रिकेट, अब उनका ही रिकार्ड तोड़ दिया

उन्होंने कहा कि छूट जो मिली है, उसके मुताबिक जो नौ साल का कार्यकाल नियमों में बताया गया था उसकी गणना अधिकारियों के अपने पद पर बिताए गए समय के हिसाब से की जाएगी, इसमें शीर्ष परिषद और प्रबंधन समिति के सदस्य के तौर पर बिताया गया शामिल नहीं किया जाएगा. बाकी नियम 6 (5)(ए) से लेकर (ई) और (जी) के साथ नियम 14 (3) (ए) से लेकर (ई) सभी समान रहेंगे."

यह भी जानें ः महेंद्र सिंह धोनी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया गली क्रिकेट का मजेदार VIDEO, आप भी मजा लीजिए

वहीं राज्य संघों के चुनावों की तारीख को बढ़ाकर चार अक्टूबर कर दिया गया है जबकि बीसीसीआई के चुनावों की तारीख को भी बढ़ाकर 23 अक्टूबर कर दिया गया है. बयान के मुताबिक विभिन्न राज्य संघों के साथ तालमेल बिठाने और सदस्य राज्य संघों के चुनाव सुप्रीम कोर्ट के 18 जुलाई 2016 और नौ अगस्त 2018 के आदेश के मुताबिक कराने के लिए, साथ ही इस दौरान सुप्रीम कोर्ट अगर कुछ और फैसला देना चाहती है, इन सभी को देखते हुए सीओए ने राज्य संघों के चुनावों की तारीख को बढ़ाकर चार अक्टूबर 2019 कर दिया है.‍"

यह भी जानें ः भारत- पाकिस्‍तान के बीच हो सकती है क्रिकेट सीरीज, लेकिन...

बयान के मुताबिक साथ ही महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर 2019 को विधानसभा चुनाव होने के कारण बीसीसीआई के चुनाव स्थागित कर अब 23 अक्टूबर 2019 को कराए जाएंगे." सीओए ने साथ ही राज्य संघों से कहा है कि वह सीओए द्वारा मान्यता प्राप्त अपने संविधान में किसी तरह का कोई बदलाव न करें. सीओए ने यह भी कहा है कि जिन राज्य संघों ने अपने संविधान को बीसीसीआई के नए संविधान के मुताबिक नहीं बदला है वह चुनावों के परिणाम को नजरअंदाज कर सकते हैं.

Source : आईएएनएस

bcci BCCI selection committee TNCA
Advertisment
Advertisment
Advertisment