Advertisment

अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने पर BCCI ने रविंद्र जडेजा और पूनम यादव को दी बधाई, जानें क्या कहा

जहां एक ओर पूनम यादव (Poonam Yadav) ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित पुरस्कार समारोह के दौरान राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से सम्मान प्राप्त किया, वहीं वेस्टइंडीज (West indies) के खिलाफ चल रही टेस्ट श्रृंखला में देश के लिए खेल रहे रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाये.

author-image
vineet kumar1
New Update
अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने पर BCCI ने रविंद्र जडेजा और पूनम यादव को दी बधाई, जानें क्या कहा

अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने पर BCCI ने रविंद्र जडेजा को दी बधाई

Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और भारतीय महिला स्पिन गेंदबाज पूनम यादव (Poonam Yadav) को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानति किये जाने पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई (BCCI)) ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी है. जहां एक ओर पूनम यादव (Poonam Yadav) ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित पुरस्कार समारोह के दौरान राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से सम्मान प्राप्त किया, वहीं वेस्टइंडीज (West indies) के खिलाफ चल रही टेस्ट श्रृंखला में देश के लिए खेल रहे रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाये.

सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त प्रशासकों की समिति के अध्यक्ष विनोद राय (Vinod Rai) ने कहा,' इन खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के जरिए खेल में प्रतिस्पर्धा के स्तर को बढ़ा दिया है.'

राय ने कहा,' यह सम्मान खिलाड़ियों को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा और देश के प्रति खेलने की उनकी भूख को जिंदा रखेगा.'

और पढ़ें: क्रिकेट के मैदान से दूर गोल्‍फ की स्‍टिक के साथ दिखे महेंद्र सिंह धोनी, यह खिलाड़ी भी रहा साथ में

वहीं सीओए (COA) में विनोद राय (Vinod Rai) की सहयोगी और पूर्व भारतीय खिलाड़ी डायना एडुल्जी ने पूनम यादव (Poonam Yadav) को पिछले वर्ष टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी बनने पर अद्वितीय बताया.

एडुल्जी ने कहा,' पूनम यादव (Poonam Yadav) लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. साल 2018 में उन्होंने गजब का प्रदर्शन किया और टी20 में 35 विकेट चटकाकर एक खेल वर्ष में सबसे ज्यादा विकेट झटकने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. मैं रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए बधाई देती हूं.'

वहीं सीओए (COA) के तीसरे सदस्य रविंद्र थोडगे ने दोनों खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर शुभकामनाएं दी.

थोडगे ने कहा,' मैं दोनों खिलाड़ियों को इस खेल का सम्मान बढ़ाने के लिए बधाई देता हूं. रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) केवल तीसरे भारतीय क्रिकेटर हैं जिनके पास 2000 रन और वनडे में 150 विकेट हैं. दोनों क्रिकेटर वैश्विक रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल हैं और मैं उन्हें एक बार फिर से ऊंचाइयों पर चढ़ते हुए देखना चाहता हूं.'

और पढ़ें: 300 विकेट और 6000 रन बनाने का दुर्लभ रिकार्ड, फिर भी भारतीय क्रिकेट टीम में नहीं मिल रही जगह, जानें कौन है वह खिलाड़ी

गौरतलब है कि बीसीसीआई (BCCI) ने इस साल अप्रैल में इन खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड के लिए खेल मंत्रालय के पास नामांकन भेजा था.

इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई (BCCI)) ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कहा, 'सबसे पहले मुझे अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए मैं भारत सरकार को धन्यवाद देना चाहूंगा. मैं पुरस्कार के सभी विजेताओं को भी बधाई देना चाहता हूं. उन्होंने अपने क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन किया है.'

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कहा, 'जब भी मैं भारत के लिए खेलूंगा, अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करूंगा. हमेशा टीम के लिए मैच जीतने और देश को गौरवान्वित करने की कोशिश करूंगा.'

और पढ़ें: इस भारतीय खिलाड़ी ने वापस लिया संन्‍यास, फिर से मैदान में मारेंगे चौके छक्‍के

टेस्ट में ऑलराउंडर की आईसीसी रैंकिंग में जडेजा फिलहाल, चौथे पायदान पर काबिज हैं. इससे पहले, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली और विराट कोहली जैसे महान खिलाड़ियों को यह पुरस्कार मिल चुका है.

Source : News Nation Bureau

Ravindra Jadeja arjuna award Poonam Yadav BCCI congratulates Jadeja
Advertisment
Advertisment