Advertisment

BCCI का यह कर्मचारी हितों के टकराव के मामले में फंसा, लोकपाल ने दिया बड़ा आदेश

बीसीसीआई में हितों के टकराव के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. हालांकि कई मामले तो गलत पाए गए और उन्‍हें रद भी कर दिया गया, लेकिन अब एक और नया मामला सामने आया है.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
bcci

बीसीसीआई मुख्‍यालय ( Photo Credit : gettyimages)

Advertisment

बीसीसीआई (BCCI) में हितों के टकराव के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. हालांकि कई मामले तो गलत पाए गए और उन्‍हें रद भी कर दिया गया, लेकिन अब एक और नया मामला सामने आया है, जिसे जांच के बाद बीसीसीआई लोकपाल (BCCI Lokpal) ने सही माना है. ऐसे में दोषी कर्मचारी को दो विकल्‍प दिए गए हैं. बीसीसीआई लोकपाल डीके जैन (DK Jain) ने बोर्ड के कर्मचारी मयंक पारिख (Mayank Parikh) से कहा है कि वह या तो बोर्ड में अपने मैनेजर के पद से इस्तीफा दे दें या उन छह क्रिकेट क्लबों से नाता तोड़ लें, जिनके वो मालिक भी हैं और जिनका मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) (MCA) में वोटिंग देने का अधिकार है. डीके जैन ने मयंक पारिख को आदेश दिया है, जिसमें उन्होंने साफ कर दिया है कि यह हितों के टकराव का मामला है और इसके लिए उन्हें जरूरी कदम उठाते हुए यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके खिलाफ हितों के टकराव का मुद्दा न हो, नहीं तो बीसीसीआई मयंक पारिख के खिलाफ जरूरी कदम उठा सकती है. 

यह भी पढ़ें ः BCCI अध्‍यक्ष सौरव गांगुली और जय शाह पर आज आएगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला

लोकपाल डीके जैन ने कहा कि मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि जो नियम बनाए गए हैं उनको देखते हुए जो सबूत मेरे सामने हैं उससे हितों के टकराव का मुद्दा बनता है. इसलिए बीसीसीआई मयंक पारिख को मौका देती है कि या तो वह बीसीसीआई मैनेजर के पद से इस्तीफा दे दें या क्लबों के साथ अपने संबंध खत्म कर लें या किसी भी सूरत में यह सुनिश्चित करें कि हितों के टकराव की स्थिति बीसीसीआई की संतुष्टि से खत्म हो जाए. डीके जैन ने कहा है, अगर मयंक परिख अपनी तरफ से ऐसा कोई कदम नहीं उठाते हैं तो बीसीसीआई इस बात को सुनिश्चित करने के लिए उपयुक्त कदम उठाएगी कि हितों के टकराव का मुद्दा जल्दी से जल्दी खत्म हो सके.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : IPL चेयरमैन ने कही बड़ी बात, सब कुछ तय करने में लगेगा इतना समय

मयंक पारिख एक ओर बीसीसीआई के कर्मचारी हैं और दूसरी तरफ वह मुंबई में छह क्रिकेट क्लबों के मालिक हैं. साथ ही क्लबों के सचिव के तौर पर वह हस्ताक्षर अधिकारी भी हैं और यह सभी क्लब मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) में वोटिंग अधिकार रखते हैं. पारिख ने हालांकि अपनी तरफ से हितों के टकराव की बात को नकारा है. उन्होंने कहा है कि उनके बोर्ड में मैनेजर पद पर रहने और क्लबों के साथ उनके मालिकाना हक को लेकर मौजूदा समय में किसी तरह का हितों का टकराव नहीं है और न ही भविष्य में इस तरह की कोई संभावना है. मयंक पारिख ने कहा है कि उन्होंने नए नियम के तहत बीसीसीआई प्रबंधन को पहले ही क्लब के मालिकाना हक के संबंध में जानकारी दे दी थी और बोर्ड से पहले सीओए को भी इस संबंध में जानकारी दे दी गई थी. अपने समर्थन में उन्होंने 23 फरवरी 2017 को बोर्ड को दी गई विवेचना के बारे में जानकारी दे दी है, जहां उन्होंने बताया था कि वह मैनेजर के पद को संभाल रहे हैं और उनका एमसीए में कोई वोटिंग अधिकार नहीं और न ही वो किसी तरह की सब कमेटी में हैं.

Source : IANS

bcci BCCI Lokpal DK Jain Mayank Parikh
Advertisment
Advertisment