Advertisment

BCCI ने पूर्व क्रिकेटरों की बढ़ाई पेंशन, 900 खिलाड़ियों और अधिकारियों को होगा फायदा

बीसीसीआई सचिव जय शाह (BCCI Secretary Jay shah) ने ट्वीट कर कहा- मुझे पूर्व क्रिकेटर्स और मैच अधिकारियों की मासिक पेंशन (Monthly Pension) को बढ़ाने की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है.

author-image
Vijay Shankar
New Update
BCCI

BCCI( Photo Credit : File)

Advertisment

BCCI Pension Increase Of Former Cricketers: बीसीसीआई (BCCI) ने पूर्व क्रिकेटरों और पूर्व अधिकारियों को लेकर एक बड़ा फैसला किया है. BCCI ने इसमें पूर्व पुरुष और महिला क्रिकेटर्स को शामिल किया है. बीसीसीआई के सचिव जय शाह (BCCI Secretary Jay Shah) ने घोषणा की है कि पूर्व खिलाड़ियों की पेंशन को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. इसमें पुरुष और महिला क्रिकेट से जुड़े 900 लोगों को शामिल किया गया है. इस पेंशन का फायदा जल्द ही इन लोगों को मिलने लगेगा.

ये भी पढ़ें : IPL Media Rights Auction: टीवी और डिजिटल राइट्स 44,075 करोड़ में बिके, IPL के दो अलग-अलग होंगे ब्रॉडकास्टर

बीसीसीआई सचिव जय शाह (BCCI Secretary Jay shah) ने ट्वीट कर कहा- मुझे पूर्व क्रिकेटर्स और मैच अधिकारियों की मासिक पेंशन (Monthly Pension) को बढ़ाने की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है. इससे करीब 900 लोगों को फायदा होगा. जिन लोगों को पेंशन मिल रही है, उनमें से करीब 75 प्रतिशत कर्मचारी 100 प्रतिशत पेंशन वृद्धि का लाभ ले सकेंगे. जिन खिलाड़ियों को 15 हजार रुपये पेंशन के रूप में मिल रहे थे, उन्हें अब 30 हजार रुपये मिलेंगे. वहीं, 22 हजार 500 रुपये पेंशन पाने वाले पूर्व क्रिकेटरों को 45 हजार रुपये मासिक मिलेंगे. इसी तरह हर वर्ग के मासिक पेंशन पाने वाले खिलाड़ियों और अधिकारियों की पेंशन में वृद्धि की गई है. 

Team India INDIA Indian Cricket team bcci भारतीय क्रिकेट टीम बीसीसीआई Jay Shah जय शाह बीसीसीआई सचिव जय शाह team india pension former indian player's pension pension increase
Advertisment
Advertisment