BCCI New Rule 2023: आईपीएल 2023 में इस बार कई नए नियम देखने को मिले. इन नियमों को फैंस ने भी खूब पसंद किया. आईपीएल का ये सीजन इन नए नियमों की वजह से सुपर हिट साबित हुआ. इन नए नियमों में वाइड बॉल रिव्यू से लेकर इंपैक्ट प्लेयर का नियम शामिल है. इसी लोकप्रियता को देखते हुए अब बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला लिया है. एक बड़े टूर्नामेंट में बोर्ड इन नियम को लागू करने जा रहा है. अगर ऐसा हो गया तो फैंस के लिए बड़ी खुशी होगी.
इंपैक्ट प्लेयर रूल एक बार फिर से देखने को मिल सकता है
दरअसल हम बात कर रहे हैं इंपैक्ट प्लेयर रूल के बारे में. आने वाली सैयद मुश्ताक ट्रॉफी (Syed Mustaq Ali Trophy) में बीसीसीआई इस नियम को लागू करने जा रही है. अगर ऐसा हो गया और यह सफल साबित हुआ तो फिर सभी घरेलू क्रिकेट में इस नियम को बीसीसीआई लागू कर सकती है. हालांकि देखने वाली बात होती है कि आईपीएल के जैसे घरेलू क्रिकेट में भी यह लीग सुपर-डुपर हिट साबित हो पाती है या फिर नहीं.
यह भी पढ़ें: Sourav Ganguly Birthday: सचिन तेंदुलकर और गांगुली की ऐसी रही है दोस्ती, सब देते हैं मिशाल
क्या है ये इम्पैक्ट प्लेयर रूल
इस बार आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर रूल भी लागू हुआ. जिसमें टीमों के कप्तान टॉस के बाद भी अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकते थे. अब तक टॉस से पहले कप्तान को अपने प्लेइंग 11 के खिलाड़ियों के नाम की लिस्ट मैच रेफरी को सौंपनी पड़ती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं था. टॉस के समय अब दोनों टीमों के कप्तान दो-दो लिस्ट लेकर आए. टीम शीट में प्लेइंग-11 के अलावा पांच खिलाड़ी को सब्स्टीट्यूट के तौर पर रखा गया. जिनमें से किसी एक को मैच के बीच में किसी दूसरे खिलाड़ी से बदला जा सकता था. वहीं यह नियम विदेशी खिलाड़ियों पर तब ही लागू हुआ जब पहले से प्लेइंग 11 में 4 से कम विदेशी प्लेयर थे.