BCCI ने श्रीसंत को दी बड़ी राहत, आजीवन बैन को घटाकर किया 7 साल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एस श्रीसंत (S Sreesanth) पर आजीवन लगे प्रतिबंध को घटाकर 7 साल का कर दिया जो कि अगले साल पूरा हो जाएगा.

author-image
vineet kumar1
New Update
BCCI ने श्रीसंत को दी बड़ी राहत, आजीवन बैन को घटाकर किया 7 साल

BCCI ने श्रीसंत को दी बड़ी राहत, आजीवन बैन को घटाकर किया 7 साल

Advertisment

आईपीएल (IPL) में कथित स्पॉट फिक्सिंग (Spot Fixing) मामले में आखिरकार तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S Sreesanth) को राहत मिल गई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एस श्रीसंत (S Sreesanth) पर आजीवन लगे प्रतिबंध को घटाकर 7 साल का कर दिया जो कि अगले साल पूरा हो जाएगा. इसका मतलब है कि क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर एस श्रीसंत (S Sreesanth) अपना जलवा दिखाते हुए नजर आ सकते हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई (BCCI)) के लोकपाल डीके जैन ने आदेश दिया है कि कथित स्पॉट फिक्सिंग (Spot Fixing) मामले में कलंकित तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S Sreesanth) का प्रतिबंध इस साल अगस्त में खत्म हो जाएगा, क्योंकि वह छह साल से चले आ रहे प्रतिबंध के कारण अपना सर्वश्रेष्ठ दौर पहले ही खो चुका है.

बीसीसीआई (BCCI) ने श्रीसंत पर अगस्त 2013 में प्रतिबंध लगाया था. उनके अलावा आईपीएल (IPL) में कथित तौर पर स्पॉट फिक्सिंग (Spot Fixing) करने वाले राजस्थान रॉयल्स के अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण पर भी प्रतिबंध लगाया गया था.

और पढ़ें: Ashes 2019: जोफ्रा आर्चर के समर्थन में आए बेन स्टोक्स, कहा- आगे भी रहेंगे आक्रामक

उच्चतम न्यायालय ने इस साल 15 मार्च को बीसीसीआई (BCCI) की अनुशासन समिति का फैसला बदल दिया था. अब सात अगस्त के अपने फैसले में जैन ने कहा कि यह प्रतिबंध सात बरस का होगा और वह अगले साल खेल सकेगा.

जैन ने कहा, ‘अब श्रीसंत 35 पार का हो चुका है. बतौर क्रिकेटर उसका सर्वश्रेष्ठ दौर बीत चुका है. मेरा मानना है कि किसी भी तरह के व्यावसायिक क्रिकेट या बीसीसीआई (BCCI) या उसके सदस्य संघ से जुड़ने पर श्रीसंत पर लगा प्रतिबंध 13 सितंबर 2013 से सात बरस का करना न्यायोचित होगा.’

और पढ़ें: IND vs WI: उमेश यादव ने बताया गेंदबाजी में सुधार का राज, जानें क्या बोले

बीसीसीआई (BCCI) ने 28 फरवरी को न्यायालय में कहा था कि श्रीसंत पर लगा आजीवन प्रतिबंध सही है, क्योंकि उसने मैच के परिणाम को प्रभावित करने की कोशिश की थी. वहीं श्रीसंत के वकील ने कहा कि आईपीएल (IPL) मैच के दौरान कोई स्पाट फिक्सिंग नहीं हुई और श्रीसंत पर लगाए गए आरोपों के पक्ष में कोई सबूत भी नहीं मिले.

Source : News Nation Bureau

bcci S Sreesanth S Sreesanth Spot Fixing IPL Spot Fixing Controversy
Advertisment
Advertisment
Advertisment