टीम इंडिया के सपोर्टिंग स्टाफ में बने रहेंगे भरत अरुण, संजय बांगर की हो सकती है छुट्टी

कपिल देव की अध्यक्षता वाली नई क्रिकेट सलाहकार समिति मुख्य कोच के बारे में फैसला लेगी.

author-image
vineet kumar1
New Update
टीम इंडिया के सपोर्टिंग स्टाफ में बने रहेंगे भरत अरुण, संजय बांगर की हो सकती है छुट्टी

टीम इंडिया के सपोर्टिंग स्टाफ में बने रहेंगे अरुण, इनकी होगी छुट्टी

Advertisment

भारत के मौजूदा गेंदबाजी कोच भरत अरुण (Bharat Arun) का पद पर बने रहना लगभग तय लग रहा है जबकि दक्षिण अफ्रीकी धुरंधर जोंटी रोड्स समेत कई दावेदारों के होने के बावजूद आर श्रीधर को तरजीह दिए जाने की संभावना है. राष्ट्रीय चयनकर्ता जब भारतीय टीम के लिए सहयोगी स्टाफ चुनेंगे तो बल्लेबाजी कोच संजय बांगर (Sanjay bangar) की छुट्टी हो सकती है. तीनों को मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ आगामी वेस्टइंडीज (West indies) दौरे के आखिर तक कार्यकाल में विस्तार मिला है.

इसके बाद नए सिरे से साक्षात्कार होंगे और सभी पदों के लिए नियुक्तियां की जाएंगी. कपिल देव की अध्यक्षता वाली नई क्रिकेट सलाहकार समिति मुख्य कोच के बारे में फैसला लेगी. चयनकर्ताओं को सहयोगी स्टाफ के लिए इंटरव्यू लेने को कहा गया है. करीबी सूत्रों की मानें तो भरत अरुण (Bharat Arun) का रहना तय है क्योंकि सभी फॉर्मेट में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा है.

और पढ़ें: रवि शास्त्री की जगह लेना चाहते हैं यह कीवी कोच, जल्द कर सकते हैं आवेदन

बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘पिछले 18 से 20 महीने से भरत अरुण (Bharat Arun) ने बहुत अच्छा काम किया है. मौजूदा भारतीय गेंदबाजी आक्रमण टेस्ट के लिए सर्वश्रेष्ठ है. मोहम्मद शमी फॉर्म में है और जसप्रीत बुमराह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जिसका श्रेय भरत अरुण (Bharat Arun) को जाता है. चयनकर्ताओं के लिए उनकी जगह किसी और को तरजीह देना मुश्किल होगा.’

संजय बांगर (Sanjay bangar) के बारे में हालांकि ऐसा नहीं कहा जा सकता. कइयों का मानना है कि चार साल पद पर रहने के बावजूद वह मजबूत मध्यक्रम नहीं खड़ा कर सके.

अधिकारी ने कहा, ‘संजय बांगर (Sanjay bangar) के आने से पहले भी रोहित शर्मा और विराट कोहली अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे. उनकी सफलता में संजय बांगर (Sanjay bangar) का कोई योगदान नहीं है. उनका काम मध्यक्रम को मजबूत बनाना था और वर्ल्ड कप में हमने देखा कि वह इसमें बुरी तरह नाकाम रहे.’

और पढ़ें: एमएस धोनी के सेना के साथ समय बिताने के फैसले की कपिल, गंभीर ने की तारीफ

तीनों विशेषज्ञ कोचों में से भरत अरुण (Bharat Arun) का पद पर बने रहना तय है और श्रीधर भी चयनकर्ताओं की पसंद होंगे. उन्हें हालांकि रोड्स से कड़ी चुनौती मिलेगी.

अधिकारी ने कहा, ‘रोड्स बड़ा नाम है और उनकी दावेदारी को अनदेखा नहीं किया जा सकता. हमें हालांकि टीम का अब तक फील्डिंग में प्रदर्शन भी देखना होगा.’

Source : BHASHA

India Cricket Team R Sridhar Bharat Arun India Coach India Cricket Coaches Jonty Rhodes India coach
Advertisment
Advertisment
Advertisment