Team India Squad for Sri Lanka Tour: श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. टी20 में सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. वहीं हार्दिक पांड्या का उपकप्तान से भी पत्ता कट गया है. टीम के सिलेक्शन को लेकर बीसीसीआई 2 दिनों तक मीटिंग चली और दोनों दिन कई घंटों तक स्क्वाड पर चर्चा की गई. अब खबर सामने आई है कि टीम के चयन को लेकर मीटिंग में तीखी बहस और मतभेद भी हुआ है. बता दें कि टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा 27 जुलाई से शुरू होगा और 7 अगस्त तक चलेगा. दोनों देशों के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेले जाएंगे.
मीटिंग के दौरान खिलाड़ियों को किया गया कॉल
द इंडियन एक्स्प्रेस के रिपोर्ट के मुताबिक 2 दिन तक चली इस मीटिंग के दौरान तीखी बहस के बीच कई खिलाड़ियों को कॉल भी लगाया गया. इन खिलाड़ियों के साथ टीम के भविष्य को लेकर भी चर्चा की गई. अब यह तय हो गया है कि टीम मैनेजमेंट फिलहाल टी20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल को भविष्य के लीडर के रूप में देख रहा है.
हार्दिक को कप्तानी क्यों नहीं?
ESPNcricinfo के मुताबिक हार्दिक का बार-बार चोटिल होना और वर्कलोड को मैनेज करना, इन 2 बातों की वजह से उनका कप्तानी से छुट्टी हो गई है. 2023 वनडे वर्ल्ड कप में टखने की चोट के कारण हार्दिक लंबे वक्त तक मैदान से दूर रहे. उन्होंने कई महीनों के बाद IPL 2024 में वापसी की. मगर हार्दिक को लेकर चिंता यहीं खत्म नहीं होती, क्योंकि वो इससे पहले भी चोटों के कारण कई बड़े टूर्नामेंट और सीरीज मिस करते रहे हैं.
टी 20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मो. सिराज.
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.
Source : Sports Desk