Advertisment

सौरव गांगुली का सफर होगा खत्म! ये होंगे BCCI के नए बॉस

BCCI Meeting on Sourav Ganguly : 2 मार्च को पता चल जाएगा कि सौरव गांगुली BCCI के बॉस बने रहते हैं या फिर नया चेहरा उनकी जगह ले जाएगा.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
bcci president sourav ganguly could be replace jay shah ipl 2022

bcci president sourav ganguly could be replace jay shah ipl 2022( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

BCCI Meeting on Sourav Ganguly : भारतीय क्रिकेट में एक बदलाव जल्दी ही आपको देखने के लिए मिल सकता है. ये बदलाव 2 मार्च को होने वाली BCCI की मीटिंग से हो सकता है. इसके बाद फैंस को टीम इंडिया में काफी कुछ नया देखने को मिल सकता है. दरअसल BCCI प्रेजिडेंट सौरव गांगुली और सचिव जय शाह का इस साल कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. इन दोनों के बाद को बोर्ड का बॉस होगा इसका फैसला 2 मार्च को होने वाली मीटिंग में होने जा रहा है. 

यह भी पढ़ें - IND vs SL : धोनी और भारतीय टीम को तगड़ा झटका, मुश्किल में फंसी टीम

अगर बात करें कि सौरव गांगुली के बाद कौन उनकी जगह ले सकता है तो लाइन में अभी के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और जय शाह का नाम सबसे आगे चल रहा है. ये भी संभावना है कि गांगुली का कुछ महीने के लिए टाइम पीरियड को बड़ा दिया जाए. लेकिन ऐसा हो इसकी उम्मींद कम ही है. इस मीटिंग में इसके साथ कई सारे और जरुरी फैसले भी लिए जायंगे.

यह भी पढ़ें - IPL 2022 : दिल्ली ने चला एक और मास्टरस्ट्रोक, इस खिलाड़ी को बना दिया कोच

मीटिंग में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर भी चर्चा की जाएगी. साथ ही कई प्लेयर्स के ग्रेड को लेकर भी बात होगी। उम्मींद है कि रहाणे और पुजारा का ग्रेड कम किया जा सकता है. अब ये तो 2 मार्च को पता चल ही जायगा कि सौरव गांगुली BCCI के बॉस बने रहते हैं या फिर नया चेहरा उनकी जगह ले जाएगा.

Rohit Sharma MS Dhoni bcci ipl-2022 kl-rahul Sourav Ganguly
Advertisment
Advertisment