BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली की तबीयत फिर बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती 

बीसीसीआई अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की तबीयत फिर खराब हो गई है. उन्हें कोलकाता के ही अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि अभी उनका इलाज किया जा रहा है.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
Sourav Ganguly

Sourav Ganguly ( Photo Credit : File)

Advertisment

बीसीसीआई अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की तबीयत फिर खराब हो गई है. उन्हें कोलकाता के ही अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि अभी उनका इलाज किया जा रहा है. इससे पहले साल की शुरुआत में दो जनवरी को भी सौरव गांगुली को हल्का हार्ट अटैक पड़ा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी. कई दिन अस्पताल में इलाज के बाद उन्हें छुट्टी मिली थी और वे पूरी तरह से फिट नजर आ रहे थे. अब एक बार फिर गांगुली की सेहत गड़बड़ हो गई है. आपको बता दें कि पहले जब वे अस्पताल से बाहर आए थे तब उन्होंने कहा था कि मैं बिल्कुल ठीक हूं. 

यह भी पढ़ें : इरफान  पठान और लिएंडर पेस में हुआ मैच, उसके बाद.....

बता दें कि सौरव गांगुली को दो जनवरी को सीने में दर्द के साथ-साथ ब्लैकआउट (आंखों के सामने अंधेरा छाना) की शिकायत हुई थी. वह अपने घर में बने जिम में वर्जिश कर लौट थे तभी उन्हें यह शिकायत हुई थी. इसके बाद उन्होंने अपने पारिवारिक डॉक्टर को बुलाया जिनकी सलाह पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल के बाहर उनके कई प्रशंसक भी मौजूद थे. पूर्व भारतीय कप्तान की देखरेख के लिए अस्पताल ने नौ सदस्यीय टीम का गठन किया था.

यह भी पढ़ें : गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने इंग्लैंड टीम के भारत पहुंचने पर किया सुंदर ट्वीट 

उस वक्त अस्पताल के सूत्रों ने कहा था कि सौरव गांगुली को अगले दो सप्ताह के लिए सख्त गाइडलाइंस का पालन करना होगा. इस दौरान उनके कुछ मेडिकल टेस्ट भी किए जाएंगे.

Source : Sports Desk

bcci Sourav Ganguly Sourav Ganguly Update
Advertisment
Advertisment
Advertisment