Advertisment

कोरोना के बाद क्रिकेट की वापसी पर BCCI अध्‍यक्ष सौरव गांगुली ने कही बड़ी बात

टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान और अब बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली ने कोरोना वायरस के बाद क्रिकेट की वापसी पर बड़ी बात कही है. सौरव गांगुली ने उम्‍मीद जताई है कि जल्‍द ही क्रिकेट की वापसी होगी और सब कुछ पहले जैसा ही हो जाएगा.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
Saurav Ganguly

सौरव गांगुली Sourav Ganguly( Photo Credit : gettyimages)

Advertisment

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्‍तान और अब बीसीसीआई (BCCI) अध्‍यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कोरोना वायरस के बाद क्रिकेट की वापसी पर बड़ी बात कही है. सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने उम्‍मीद जताई है कि जल्‍द ही क्रिकेट की वापसी होगी और सब कुछ पहले जैसा ही हो जाएगा. कोविड 19 (Covid 19) के कारण पिछले करीब दो महीने से भी ज्‍यादा समय से दुनिया में कहीं भी क्रिकेट नहीं हो रहा है, हालांकि अब धीरे धीरे कुछ जगह क्रिकेट वापसी की कवायद शुरू होने जा रही है. इस दौरान सौरव गांगुली ने यह भी बताया कि वे कैसे एक फुटबॉल खिलाड़ी से क्रिकेट के मैदान में आ गए.

यह भी पढ़ें ः BCCI ने खेलरत्न के लिए रोहित शर्मा, अर्जुन पुरस्कार के लिए शिखर धवन, ईशांत और दीप्ति का नाम भेजा

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि कोरोना वायरस के इलाज का टीका बनने के बाद जीवन सामान्य होने लगेगा. पूरी दुनिया पिछले कुछ महीने से कोविड-19 महामारी की चपेट में है. इसकी वजह से क्रिकेट सहित दुनियाभर में दूसरे खेलों का आयोजन भी प्रभावित हुआ है. सौरव गांगुली ने अनअकेडमी ऐप पर कक्षा के एक सत्र में कहा, यह एक ऐसी चीज है जिसने दुनिया को पूरी तरह से झकझोर दिया है. मुझे लगता है कि चीजें समय के साथ पटरी पर लौट आएंगी. हमारे पास इससे निपटने के लिए दवा नहीं है. लेकिन छह-सात महीने में जब इसका टीका निकल जाएगा तब स्थिति समान्य हो जाएगी. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि क्रिकेट फिर से सामान्य हो जाएगा. हां, कार्यक्रम में कुछ बदलाव होंगे लेकिन बीसीसीआई और आईसीसी क्रिकेट को वापस सामान्य स्थिति में लाने के लिए कुछ भी करेंगे.

यह भी पढ़ें ः  IPL 2020 : विदेशी खिलाड़ियों के बिना होगा IPL 13! जानिए टीमों ने इस पर क्‍या कहा

सौरव गांगुली का मानना ​​है कि टीका के आने के बाद यह वायरस भी फ्लू या पीलिया जैसे किसी अन्य दूसरे बीमारी की तरह होगा. जिसका इलाज मौजूद होगा. पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा, क्रिकेट मजबूती से वापसी करेगा. खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग चुनौतियां होंगी. उन्हें चिकित्सा जांच भी करवाना होगा. मैं हालांकि इसे खेल में रूकावट की तरह नहीं देखता हूं. जैसे ही टीका निकलता है, मुझे लगता है कि जीवन सामान्य जीवन हो जाएगा.

यह भी पढ़ें ः कोरोना वायरस के बीच इस सीरीज को मिली आखिरी मंजूरी, बंद स्‍टेडियम में होंगे मैच, जानिए पूरी डिटेल

देश के सबसे सफल कप्तानों में शुमार सौरव गांगुली ने इस मौके पर अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि वह संयोग से क्रिकेटर बन गए. उन्होंने कहा कि वह फुटबॉल को गंभीरता से ले रहे थे लेकिन उन्हें उनके पिता ने शरारत से दूर रखने के लिए क्रिकेट कोचिंग से जुड़ने के लिए कहा और उन्होंने तब से पीछे मुड़कर नहीं देखा. सौरव गांगुली ने कहा, फुटबॉल मेरी जिंदगी थी. मैं कक्षा नौ तक इसमें बहुत अच्छा था. एक बार गर्मी की छुट्टी के दौरान, मेरे पिता (दिवंगत चंडी गांगुली, जो बंगाल क्रिकेट संघ में थे) ने मुझसे कहा कि तुम घर जाकर कुछ भी नहीं करोगे. उन्होंने मुझे एक क्रिकेट अकादमी में डाल दिया. उन्होंने कहा, मेरे अपने माता-पिता और परिवार काफी अनुशासनप्रिय थे ऐसे में मेरे लिए यह उनसे से दूर रहने का अच्छा मौका था. मुझे नहीं पता कि मेरे कोच ने मुझमें क्या देखा, उन्होंने मेरे पिता से कहा कि वह मुझे फुटबॉल से दूर करे. इसलिए मैं क्रिकेट में उतर गया. अपने पदार्पण मैच की शतकीय पारी को उन्होंने करियर का सर्वश्रेष्ठ लमहा करार देते हुए कहा, मैंने दलीप ट्रॉफी के पदार्पण मैच में शतक लगाया, बंगाल के लिए रणजी फाइनल में पदार्पण किया लेकिन अंतरराष्ट्रीय पदार्पण में लॉर्ड्स में शतकीय पारी खेलना किसी सपने की तरह था.

(भाषा इनपुट)

Source : Sports Desk

bcci Sourav Ganguly Corona Virus Effact
Advertisment
Advertisment