Advertisment

खराब फॉर्म से गुजर रहे Virat Kohli को मिला BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly का साथ

गांगुली ने कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली का आकड़ों को देखिए ये बिना क्षमता के नहीं हो सकता हैं. उनका कठिन समय चल रहा है और वह यह जानते भी हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
VIRAT

Virat Kohli( Photo Credit : File Photo )

Advertisment

भारतीय टीम (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं. कोहली के बल्ले से 2019 से कोई शतक नहीं आया है. इंग्लैंड (England)  दौरे पर भी विराट कोहली रन बनाने में नाकाम रहे. खराब फॉर्म से गुजर रहे विराट कोहली को काफी आलोचनाओं का सामना कर पड़ रहा है. यहां तक कि वर्ल्ड कप 1983 (World Cup 1983) के कप्तान रहे कपिल देव (Kapil Dev) भी टीम से उन्हें बाहर करने की वकालत कर चुके हैं. इस सबके बीच विराट कोहली को को पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली (Saurav Ganguly) का साथ मिला है.

यह भी पढ़ें  ब्रिटिश संसद ने BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly को किया सम्मानित

गांगुली ने कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली का आकड़ों को देखिए ये बिना क्षमता के नहीं हो सकता हैं. उनका कठिन समय चल रहा है और वह यह जानते भी हैं

उन्होंने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके (विराट कोहली) नंबरों को देखें तो ऐसा बिना क्षमता और गुणवत्ता के नहीं हो सकता है. हां, उनका कठिन समय चल रहा है और वे जानते हैं कि वे खुद एक महान खिलाड़ी रहे हैं. खेल में ये चीजें होती हैं. यह सचिन, राहुल और मेरे, सबके साथ हुआ. यह भविष्य के खिलाड़ियों के साथ भी होगा. यह खेल का हिस्सा है और एक खिलाड़ी के रूप में आपको बस अपना खेल खेलने की जरूरत है.'

विराट कोहली के टीम में जगह पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. कई क्रिकेट के दिग्गज उन्हें टीम से बाहर करने की बात कर चुके हैं. इस पर सौरभ गांगुली ने कहा, खेल में ये चीजें होती हैं. यह सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और मेरे, सबके साथ हुआ. यह भविष्य के खिलाड़ियों के साथ भी होगा. यह खेल का हिस्सा है और एक खिलाड़ी के रूप में आपको बस अपना खेल खेलने की जरूरत है.'

Team India Virat Kohli टीम इंडिया bcci भारतीय क्रिकेट टीम Sourav Ganguly सौरव गांगुली virat kohli news Virat Kohli score Virat Kohli Instagram Followers virat kohli test debut vi BCCI President virat kohli vs dada बीसीसीआई अध्यक्ष कोहली पर गांगुली का बयान
Advertisment
Advertisment