भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने आज ऑस्ट्रेलिया (Australia) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के इंडिया दौरे के लिए शेड्यूल जारी किया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंडरनेशनल सीरीज (T20 International Series) से भारत का घरेलु सत्र 2022-23 सितंबर से स्टार्ट हो जाएगा. आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीका से तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज और तीन ही मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) खेलेगी.
भारतीय टीम (Team India) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली के मैदान पर पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले (T20 International Matches) की मेजबानी करेगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय टीम, 20 सितंबर, दूसरा मुकाबला 23 सितंबर और तीसरा मुकाबला 25 सितंबर को खेलेगी.
जबकि साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ भारतीय टीम (Team India) तीन मैचों की घरेलु टी20 सीरीज तिरुवनंतपुरम में खेलेगी. दूसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला (T20 International Match) 2 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा. टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबाल इंदौर में खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला 28 सितंबर को, दूसरा टी20 मुकाबला 2 अक्टूबर को और तीसरा मैच 4 अक्टूबर को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: CWG 2022: भारत के ये इन दो मुक्केबाजों ने बनाई सेमीफाइनल में जगह, दो पदक हुआ पक्का
टीम इंडिया (Team India) इस वक्त वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का तीन मुकाबला खेला जा चुका है. टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई हुई है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया शानदार तरीके से मैच खेल रही है. रोहित शर्मा की ही कप्तानी में टीम इंडिया को एशिया कप (Asia Cup) और आगामी होनी वाली टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेलेगी. अब देखना है कि टीम इंडिया आने वाले मुकाबलों में कैसा प्रदर्शन करती है.