Advertisment

MS Dhoni : एमएस धोनी को BCCI ने दिया बड़ा सम्मान, सचिन के नंबर-10 के बाद जर्सी नंबर-7 को किया गया रिटायर

MS Dhoni Jersey : बीसीसीआई ने सचिन तेंदुलकर की जर्सी नंबर-10 की तरह महेंद्र सिंह धोनी की जर्सी नंबर-7 को भी रिटायर कर दिया है. अब भारतीय खिलाड़ी इन दोनों नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर कभी नजर नहीं आएंगे.

author-image
Roshni Singh
New Update
MS Dhoni

धोनी को BCCI ने दिया बड़ा सम्मान, सचिन के नंबर-10 के बाद जर्सी नंबर-7 ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

MS Dhoni : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI)  ने बड़ा सम्मान दिया है. दरअसल BCCI ने महेंद्र सिंह धोनी के जर्सी नंबर-7 को रिटायर कर दिया है. MS Dhoni अब इस सम्मान को हासिल करने वाले भारत के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं. उनसे पहले साल 2017 में भारत के एक महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद BCCI ने उनकी जर्सी नंबर-10 को रिटायर कर दिया गया था. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने महेंद्र सिंह धोनी के सम्मान में उनके लोकप्रिय और आइकोनिक जर्सी नंबर-7 को रिटायर कर दिया है. इससे 

बीसीसीआई ने रिटायर किया जर्सी नंबर-7

रिपोर्ट के मुताबिक BCCI के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि सभी खिलाड़ियों को पहले ही यह सूचना दे दी है कि अब उनके पास नंबर-10 के साथ-साथ नंबर-7 की जर्सी पहनने का भी विकल्प नहीं बचा है. भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान खिलाड़ियों और नए आने वाले सभी युवा प्लेयर्स को इस बात की जानकारी दे दी गई है कि MS Dhoni की ऐतिहासिक जर्सी नंबर-7 का इस्तेमाल नहीं करें. BCCI ने एमएस धोनी के द्वारा भारतीय क्रिकेट को दिए गए योगदान के कारण उनके जर्सी नंबर-7 को रिटायर करने का निर्णय लिया है.

यह भी पढ़ें: Suryakumar Yadav Injury : फील्डिंग करते हुए सूर्यकुमार यादव को हुई इंजरी, दर्द में कराहते हुए छोड़ा मैदान

गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी ने अपना आखिरी इटरनेशनल मैच 2019 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. हालांकि इस मैच में वह आखिरी में रनआउट हो गए थे और टीम इंडिया यह मैच हार गई थी. इसके बाद 2020 में 15 अगस्त को महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धोनी के रिकॉर्ड

एमएस धोनी भारत के सबसे सफल कप्तान रहे हैं. वहीं वह दुनिया के एकमात्र ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने ICC के तीनों बड़े टूर्नामेंट, टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी टीम को खिताब दिलाया है. इसके अलावा MS Dhoni की कप्तानी में टीम इंडिया टेस्ट में भी नंबर-1 टीम बनी थी. वहीं उनकी कप्तानी में टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनी थी. भारतीय क्रिकेट को धोनी ने जो योगदान दिया उसे ही सम्मान देते हुए उनके जर्सी नंबर-7 को रिटायर किया है.

महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के लिए कुल कुल 90 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए हैं. जबकि उन्होंने 350 वनडे मैचों में 50.57 की औसत से 10,773 रन बनाए हैं. वहीं उन्होंने भारत के लिए 98 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 37.60 की औसत से 1617 रन बनाए हैं. इसके अलावा धोनी ने विकेट के पीछे से भी टीम इंडिया के लिए योगदान दिया है. उन्होंने बतौर विकेटकीपर टेस्ट में 256 कैच और 38 स्टंप आउट किए थे. जबकि वनडे में उन्होंने 321 कैच और 123 स्टंप आउट किए थे. वहीं टी20 में उन्होंने 57 कैच और 34 स्टंप आउट किया था.

Team India sports news in hindi cricket news in hindi MS Dhoni bcci बीसीसीआई 7वें वेतन आयोग Sachin tendulkar एमएस धोनी MS Dhoni Jersey Dhoni Jersey Sachin Jersey Jersey number 7 धोनी की जर्सी
Advertisment
Advertisment
Advertisment