Advertisment

कौन और कब बनेगा टीम इंडिया का अगला हेड कोच? BCCI सचिव जय शाह ने बताया

Who will be team india next head coach : टी-20 वर्ल्ड कप के कत्म होने के साथ राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी खत्म हो गया है. ऐसे में अब हर कोई नए हेड कोच के नाम के ऐलान का इंतजार कर रहा है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Who will be team india next head coach

Who will be team india next head coach ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Who will be team india next head coach : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ ही टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी खत्म हो गया है. उन्होंने पहले ही बोर्ड से कह दिया था कि वह इस कॉन्ट्रैक्ट को आगे नहीं बढ़ाना चाहते. नतीजन, बीसीसीआई नए हेड कोच की तलाश में जुट गया. अब जबकि टूर्नामेंट खत्म हो चुका है, तो हर कोई ये जानने के लिए उत्साहित है कि भारतीय टीम का अगला हेड कोच कौन होगा और उसकी नियुक्ति कब होगी? ऐसे में सचिव जय शाह ने इन सवालों के जवाब दे दिए हैं...

कौन बनेगा अगला कोच?

टी-20 वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं. इसमें से एक सवाल टीम इंडिया के अगले हेड कोच का है. अब बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस बारे में बात करते हुए खुलासा किया है कि जल्द ही नए कोच की घोषणा हो सकती है.

उन्होंने कहा, BCCI की क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी ने हाल ही में टीम इंडिया के नए कोच के लिए इंटरव्यू लिया था और इसके बाद 2 कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया है और आगामी श्रीलंका दौरे पर टीम को एक नया कोच मिल जाएगा. हालांकि, तब तक यानि जिम्बाब्वे दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण टीम के अंतरिम कोच होंगे. आपको बता दें, इसी महीने की 27 तारीख से भारत के श्रीलंका दौरे का आगाज होगा. ऐसे में उससे पहले ही बोर्ड हेड कोच के नाम की घोषणा कर सकती है. 

गौतम गंभीर रेस में सबसे आगे

भारतीय टीम के हेड कोच पद के लिए बीसीसीआई इंटरव्यू ले चुकी है. रिपोर्ट्स की मानें, तो इस पद के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर का नाम रेस में सबसे आगे चल रहा है. हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें, तो भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पूर्व कोच डब्यू वी रमन का नाम भी शॉर्ट लिस्ट किया है. हालांकि, अब तो वक्त के साथ ही पता चलेगा कि राहुल द्रविड़ की जगह कौन लेगा. 

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2024 : रोहित, विराट, जड्डू ही नहीं इन खिलाड़ियों ने भी लिया संन्यास, एक ने तो हर फॉर्मेट को कहा अलविदा

ये भी पढ़ें : रोहित, विराट, जडेजा के रिटायरमेंट के बाद अब कौन लेगा इनकी जगह? कप्तानी की रेस में आगे ये खिलाड़ी

Source : Sports Desk

sports news in hindi cricket news in hindi gautam gambhir team india head coach Jay Shah Team India new coach WV Raman Who will be team india next head coach next head coach
Advertisment
Advertisment