Advertisment

BCCI को शहीदों के परिवारों के लिए कम से कम 5 करोड़ रुपये देने चाहिए: सी के खन्ना

खन्ना ने प्रशासकों की समिति के प्रमुख विनोद राय से अपील की कि पुलवामा आतंकी हमले में मारे गए भारतीय सैनिकों के परिवारों की मदद के लिए कम से कम 5 करोड़ रुपये स्वीकृत किए जाएं.

Advertisment
author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
BCCI को शहीदों के परिवारों के लिए कम से कम 5 करोड़ रुपये देने चाहिए: सी के खन्ना

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (फाइल फोटो)

Advertisment

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने रविवार को प्रशासकों की समिति के प्रमुख विनोद राय से अपील की कि पुलवामा आतंकी हमले में मारे गए भारतीय सैनिकों के परिवारों की मदद के लिए कम से कम 5 करोड़ रुपये स्वीकृत किए जाएं. 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे.

Advertisment

खन्ना ने सीओए, पदाधिकारियों और राज्य इकाइयों को लिखे पत्र में कहा, 'हम दुखी हैं और अपने साथी भारतीयों के साथ मिलकर घृणित पुलवामा आतंकी हमले की निंदा करते हैं. शहीद सैनिकों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदना है.'

बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष ने लिखा, 'मैं प्रशासकों की समिति से आग्रह करता हूं कि बीसीसीआई को उपयुक्त सरकारी एजेंसियों के जरिये शहीद सैनिकों के परिवारों के लिए कम से कम पांच करोड़ रुपये का योगदान देना चाहिए.'

खन्ना ने साथ ही राज्य संघों और आईपीएल फ्रेंचाइजियों से भी अपील की कि वे इसमें खुले दिल से योगदान दें. उन्होंने कहा, 'मैं राज्य संघों और संबंधित इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी मालिकों से भी आग्रह करूंगा कि वे इस नेक काम में योगदान दें.'

Advertisment

खन्ना ने साथ ही आग्रह किया कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच श्रृंखला के पहले मैच और आईपीएल के पहले मैच से पूर्व शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा जाए.

और पढ़ें : पुलवामा हमला: क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया ने इमरान खान की तस्वीर को ढककर जताया विरोध

इससे पहले भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा था कि शहीदों के परिवार के बच्चे अगर आवेदन करते हैं तो उनके 'सहवाग इंटरनेशनल स्कूल' में उन्हें मुफ्त शिक्षा मुहैया कराई जाएगी.

Advertisment

विदर्भ की सीनियर टीम ने भी घोषणा की कि वे अपनी ईरानी कप ट्राफी जीत की पूरी इनामी राशि शहीदों के परिवारों के कल्याण के लिए दान करेंगे.

Source : News Nation Bureau

Cricket क्रिकेट ck khanna Vinod Rai पुलवामा हमला terror attack बीसीसीआई Pulwama Attack Pulwama Martyrs पुलवामा BCCI CoA bcci
Advertisment
Advertisment