IND vs SA Update : टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के दौरे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है वो ये कि मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ये दौरा अब 17 की जगह 26 दिसंबर से शुरू हो सकता है. जिसमें 2 टेस्ट और 3 वन-डे होंगे. T20 के मैचों को कम किया गया है. आपको बताते चलें कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन (omicron) से इस समय पूरी दुनिया दहशत में है. पुराने प्लान की बात करें तो 17 दिसंबर से साउथ अफ्रीका दौरा होना था, जिसमें 3 टेस्ट, 3 वनडे और 4 T-20 के मैच शामिल थे. लेकिन जब दौरे के समय को आगे बढ़ाया गया है तो फिर मैचों की संख्या भी कम कर दी गयी है. जब से को लेकर साउथ अफ्रीका में हाहाकार मचा तभी से इस दौरे को लेकर सवाल खड़े होना शुरू हो गए. BCCI ने भी इस पैर शुरू से अपनी नजर बनाए रखी. वर्तमान के हालातों को देख कर ही ये फैसला लिया गया है. हालांकि ये मीडिया रिपोट्स हैं, BCCI जल्द ही अपना फैसला सुना सकती है
इससे पहले BCCI के सामने ये समस्या थी कि दौरा करीब 7 हफ़्तों का था. जो कि काफी लंबा समय है. ऐसे में रिस्क लेना कहीं से भी ठीक नहीं था. वहीं पूर्व खिलाडियों ने BCCI से पूछा है कि क्यों ये दौरा रद्द नहीं किया जा रहा है. तो BCCI यही मान रहा है कि बायो-बबल खिलाड़ियों का वहां होगा तो फिर ज्यादा समस्या पैदा नहीं होंगी. लेकिन इतना तो साफ़ है कि डेट को आगे शिफ्ट करने का यही मतलब है कि BCCI चल रहे माहौल से परेशान जरूर है
Source : Sports Desk