Asia Cup 2023 Babar Azam Bowling Video Viral : एशिया कप 2023 को शुरू होने में अब 10 दिन भी नहीं बचे हैं. 30 अगस्त से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच होगा. मगर, इससे पहले पाकिस्तान से बाबर आजम (Babar Azam) का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं. असल में, बल्ले से रन बनाने वाले कप्तान बाबर गेंदबाजी में हाथ आजमा रहे हैं. मानो, वह एशिया कप के लिए स्पेशल तैयारी कर रहे हो...
Babar Azam बॉलिंग में आजमा रहे हाथ
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम एशिया कप 2023 की तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस बीच उन्होंने नेट सेशन के दौरान गेंदबाजी में भी हाथ आजमाए. जी हां, बाबर का ये बॉलिंग वाला वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें बाबर गेंदबाजी में हाथ आजमाते दिख रहे हैं. ये वीडियो टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी बजा रहा है. चूंकि, मुकाबले पाकिस्तान और श्रीलंका में ही खेले जाने हैं. ऐसे में स्पिन फ्रेंडली पिचों पर बाबर विपक्षी टीमों के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं.
Our new spin bowler Babar Azam dismissed Faheem Ashraf tonight. Mystery bowler ahead of #AsiaCup2023 🔥🔥pic.twitter.com/XsabPTJfQ7
— Farid Khan (@_FaridKhan) August 20, 2023
2 सितंबर को होगा IND vs Pak मुकाबला
कई विवादों के बाद आखिरकार अब 30 अगस्त से एशिया कप 2023 की शुरुआत होने वाली है. टूर्नामेंट के 4 मुकाबले पाकिस्तान और बाकी के 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. मेगा इवेंट का सबसे बड़ा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा. एशिया कप में अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच 16 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें 9 मैच भारत ने जीते हैं और 6 मुकाबले पाकिस्तान ने अपने नाम किए हैं. ये आंकड़ा भारत के पक्ष में जरूर दिख रहा है, लेकिन बाबर आजम की कप्तानी वाली फुल स्ट्रेंथ पाकिस्तानी टीम एशिया कप 2023 में भारत को मजबूत टक्कर दे सकती है.
Source : Sports Desk