/newsnation/media/media_files/2025/06/11/VOF8pC8teG0wpuhaFOCk.jpg)
ENG vs WI: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले, इंग्लैंड ने टी20 में मचाया धमाल, वेस्टइंडीज को 3-0 से रौंदा Photograph: (X)
ENG vs WI: तीन टी20 मैचों की सीरीज के तहत तीसरे टी20 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज का बीते दिन आमना-सामना हुआ. मेजबान इंग्लैंड ने इस मुकाबले में पूरे दबदबे के साथ विंडीज टीम को 37 रनों से पराजित किया. मुकाबला हाई स्कोरिंग रहा था.
जहां दोनों टीमों ने 200 से अधिक का स्कोर बनाया. आखिरी में इंग्लिश टीम बाजी मारने में सफल रही. उनकी ओर से ओपनर बेन डकेट ने एक जोरदार पारी खेली. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला.
इंग्लैंड ने जीता तीसरा टी20
साउथम्पटन में खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. कप्तान शे होप का ये फैसला उनकी टीम के पक्ष में नहीं गया. पहले खेलने आई इंग्लैंड टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 248 रनों का स्कोर खड़ा किया. उनके लिए सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने 46 गेंदों पर 84 रन ठोके. जिसमें 10 चौके व दो छक्के शामिल रहे.
टीम के दूसरे ओपनर जेमी स्मिथ ने भी 26 बॉल पर 60 रन जड़ दिए. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए केवल 8.4 ओवर में 120 रन जोड़े. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज टीम निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 211 रन ही बना सकी. रोवमैन पॉवेल ने 45 गेंदों पर 79 रनों की पारी खेली. हालांकि वह अपनी टीम को जीत की मंजिल तक नहीं पहुंचा सके.
ये भी पढ़ें: 10 दिनों के भीतर श्रेयस अय्यर ने दो टीमों को फाइनल में पहुंचाया, मुंबई टी20 लीग का खिताब जीतने से एक कदम दूर
3-0 से श्रृंखला पर किया कब्जा
तीसरे टी20 में मिली जीत के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की श्रृंखला पर 3-0 से अपना कब्जा कर लिया. पहले टी20 में हैरी ब्रूक की टीम ने वेस्टइंडीज को 21 रनों से हराया था. वहीं दूसरे टी20 में इंग्लैंड 4 विकेटों से बाजी मारने में सफल रही थी. जोस बटलर को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. विस्फोटक बैटर ने 3 पारियों में 165 रन बनाए थे. जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 96 रहा था.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
A record-breaking night in Southampton! 💥
— England Cricket (@englandcricket) June 10, 2025
IT20 series sweep secured 🔒
Match Centre: https://t.co/3g6k0lkOw6pic.twitter.com/mjfsXPxJ91
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड में इतिहास रचने जा रहे हैं जसप्रीत बुमराह, ये कारनामा करने वाले बनेंगे एशियन गेंदबाज