टेस्‍ट क्रिकेट में नए युग की शुरुआत, पहली बार नंबर वाली जर्सी पहनकर उतरे खिलाड़ी

एशेज में 137 साल से चलती आ रही परंपरा भी टूट गई. ऑस्ट्रेलिया ने यहां एजबेस्टन मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

author-image
Drigraj Madheshia
New Update
टेस्‍ट क्रिकेट में नए युग की शुरुआत, पहली बार नंबर वाली जर्सी पहनकर उतरे खिलाड़ी

एशेज में नंबर वाली जर्सी पहन कर उतरे खिलाड़ी (Social Media)

Advertisment

एशेज सीरीज 2019 के पहले टेस्ट साथ ही टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का एक नया अध्याय भी शुरू हो गया है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड (England) के बीच मुक़ाबले के लिए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार दोनों टीमों के खिलाड़ी नंबर वाली जर्सी (jerseys with number) पहनकर उतरे हैं. इसी के साथ एशेज में 137 साल से चलती आ रही परंपरा भी टूट गई. ऑस्ट्रेलिया ने यहां एजबेस्टन मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इंग्लैंड ने बुधवार को ही अंतिम एकादश की घोषणा कर दी थी. जेसन रॉय एशेज में डेब्यू कर रहे हैं जबकि स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन चोट के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर, कैमरन बैंक्रॉफ्ट और स्टीव स्मिथ बॉल टैम्पिरिंग मामले में प्रतिबंध झेलने के बाद पहला टेस्ट खेल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- नेशनल क्रिकेट एकेडमी ने पृथ्वी शॉ के मुद्दे पर साधी चुप्पी, निलंबित होने के बाद ट्रेनिंग करने का है मामला

बता दें कि अभी तक टेस्ट में बिना किसी नाम वाली जर्सी पहन ही खिलाड़ी उतरा करते थे, लेकिन ICC ने अब नियमों में बदलाव किया है. एशेज सीरीज इस बार इसलिए भी खास है क्योंकि ये आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत है. 2 साल तक चलने वाली टेस्ट चैम्पियनशिप में कुल 27 सीरीज खेली जाएंगी और जून 2021 में इसका फाइनल खेला जाएगा. 

एशेज की शुरुआत के साथ ही आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की भी शुरुआत हो चुकी है. टेस्ट चैंपियनशिप के पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमें अगले दो साल में 27 श्रृंखलाओं के 71 टेस्ट मैचों में खिताब के लिए भिड़ेंगी. शीर्ष दो टीमें इसके बाद लार्ड्स में जून 2021 में फाइनल मुकाबला खेलेंगी.

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ क्लीन स्वीप के बाद काफी खुश दिखे श्रीलंका के कप्तान दिमुत करुणारत्ने, कही ये बड़ी बात

प्रत्येक टीम तीन घरेलू श्रृंखला और तीन विरोधी टीम के मैदान पर श्रृंखला खेलेगी और उसे प्रत्येक मैच के लिए अंक दिए जाएंगे. प्रत्येक श्रृंखला के 120 अंक होंगे जिन्हें श्रृंखला के मैचों के आधार पर बांटा जाएगा. उदाहरण के लिए दो मैचों की श्रृंखला का मतलब हुआ कि प्रत्येक मैच के 60 अंक होंगे जबकि तीन मैचों की श्रृंखला में प्रत्येक मैच के 40 अंक होंगे. टाई होने पर 50 प्रतिशत अंक उपलब्ध रहेंगे जबकि ड्रा पर अंकों का अनुपात 3:1 होगा.

टीमें:
इंग्लैंड: रोरी बर्न्‍स, जेसन रॉय, जो रूट (कप्तान), जो डेनले, जॉस बटलर, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, मोइन अली, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन.

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, कैमरन बैंक्रॉफ्ट, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मैथ्यू वेड, टिम पेन (विकेटकीपर एवं कप्तान), जेम्स पैटिंसन, पैट कमिंस, पीटर सिडल, नाथन लॉयन.

Source : News Nation Bureau

AUS vs ENG The Ashes Series
Advertisment
Advertisment
Advertisment