इंग्लैंड क्रिकेट टीम के शानदार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के पिता का निधन हो गया है. बेन स्टोक्स के पिता गेड स्टोक्स पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे, वे कैंसर जैसी घातक बीमारी से पीड़ित थे. निधन की खबर के बारे में पूर्व क्लब वार्किंग्टन टाउन ने कन्फर्म कर दिया है. कैंसर के लगातार इलाज के बाद मंगलवार को उन्होंने दम तोड़ दिया. अपने पिता से मिलने अपने घर न्यूजीलैंड गए बेन स्टोक्स इसी कारण आईपीएल 2020 में काफी देर से जुड़ पाए थे. आईपीएल खेलने के लिए यूएई पहुंचे बेन स्टोक्स ने कहा भी था कि उनके पिता ने ही उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए जाने के लिए कहा था. बेन स्टोक्स के पिता गेड स्टोक्स भी खिलाड़ी थे और न्यूजीलैंड के लिए रग्बी खेला करते थे.
यह भी पढ़ें : T20 में हार के बाद भी विराट कोहली खुश, बोले- हार्दिक पांड्या के लिए.....
पिता के निधन के बाद बेन स्टोक्स ने कहा है कि उनके लिए ये क्षण काफी दुखदायी है, जैसे वे बड़े हुए उन्हें पता चला कि ये सब एक कारण के चलते होता है, पिता ने ही उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरणा दी. उन्होंने बेन स्टोक्स का हर कदम पर साथ निभाया. इस बीच गेड स्टोक्स के निधन पर वार्किंग्टन टाउन क्लब की ओर से कहा गया है कि उनके पूर्व खिलाड़ी और कोच जेड स्टोक्स का निधन हो गया है. क्लब के इतिहास में जेड का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा है.
Source : Sports Desk