कोरोना काल (Corona Age) में हर कोई परेशान है, शायद ही दुनिया का कोई ऐसा देश होगा, जहां कोरोन वायरस (CoronaVirus) का असर देखने को न मिला हो. पूरी दुनिया में कहर बरपाने के बाद भी अभी तक इस पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका है. इस बीच लोग भी अपने अपने स्तर से मदद देने का काम कर रहे हैं. भारत में तो क्रिकेट खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि बाकी खेलों के खिलाड़ियों ने भी आगे आकर हाथ बढ़ाया और जिससे जो भी बन पड़ा अपने स्तर से किया. वहीं बात अगर इंग्लैंड की करें तो वहां भी कोविड 19 (Covid 19) का प्रकोप कुछ कम नहीं है. अब इंग्लैंड के क्रिकेटर बेन स्टोक्स (Ben Stocks) ने मदद करने का एक नया तरीका अपनाया है. जिससे कुछ पैसा जुटाया जा सकता है और मदद की जा सकती है.
यह भी पढ़ें ः क्रिकेट समाचार बदल जाएगा क्रिकेट, अब इस्तेमाल की जा सकती है भारी गेंद, शेन वार्न ने दिया ऐसा सुझाव
इंग्लैंड के हरफनमौला क्रिकेटर बेन स्टोक्स ने चैरिटी के लिए धन जुटाने के लिए हाफ मैराथन में दौड़ने की इच्छा जाहिर की है. वह पहली बार किसी हाफ मैराथन में दौड़ेंगे. बेन स्टोक्स ब्रिटेन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) और नेशनल चिल्ड्रेन क्रिकेट चैरिटी चांस टू शाइन के लिए धन जुटाएंगे. बेन स्टोक्स ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर कहा, (एक हाफ मैराथन) हमेशा कुछ ऐसा रहा है, जिसके बारे में मैं हमेशा सोचता हूं, लेकिन वास्तव में मुझे कभी ऐसा करने को नहीं मिला. हम लॉकडाउन में रहे हैं, इसलिए मैंने सोचा कि बाहर जाने का एक शानदार मौका है और अगर मैं ऐसा करने जा रहा हूं तो मैं कुछ फंड जुटाने की भी कोशिश कर सकता हूं.
यह भी पढ़ें ः टी -20 वर्ल्ड कप इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने बताया, कैसे करेंगे T20 विश्व कप की तैयारी
इंग्लैंड के शानदार खिलाड़ियों में से एक बेन स्टोक्स ने कहा है कि मुझे उम्मीद है कि क्रिकेट गार्डन मैराथन को दान करने के लिए लोगों को कुछ प्रेरणा मिलेगी. मैं बस कुछ और फंड जोड़ने की कोशिश कर रहा हूं जो वे करने में कामयाब रहे हैं. वे एनएचएस का समर्थन कर रहे हैं और वे चांस टू शाइन को भी समर्थन कर रहे हैं. जोकि जाहिर तौर पर क्रिकेट के काफी करीब है. चांस टू शाइन के मुख्य कार्यकारी लुरा कॉडिर्ंगले ने कहा, बेन स्टोक्स के प्रयासों को देखना और उनके द्वारा समर्थन देने का फैसला वास्तव में अद्भुत है. मुझे यकीन है कि वह अपने नाम पर एक बड़ी राशि जुटा सकते हैं. मैं बेन को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. चांस टू शाइन एक राष्ट्रीय क्रिकेट चैरिटी है, जो हर साल इंग्लैंड एंड वेल्स में प्राथमिक विद्यालयों के एक चौथाई में क्रिकेट कोचिंग सत्र का आयोजन करती है.
यह भी पढ़ें ः इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2020 : सबसे बड़े 5 सवाल और उनके जवाब, जानिए केवल यहां
आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के ब्रांड वन8 कम्यून ने कोविड-19 के कारण लागू बंद में 30,000 लोगों के पास खाना पहुंचाने का जिम्मा उठाया है. विराट कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो लगाई है जिसमें कर्मचारी उन लोगों के लिए खाने के पैकेट्स तैयार कर रहे हैं, जो खाना खाने को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. इसके पहले विराट कोहली और उनकी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथी एबी डिविलियर्स ने लीग के 2016 संस्करण में गुजरात लायंस के खिलाफ बनाई गई ऐतिहासिक साझेदारी के समय उपयोग में लिए गए अपने सामान की नीलामी की थी, ताकि कोरोनावायरस से लड़ने के लिए फंड इकट्ठा किया जाए. डिविलियर्स ने सोशल मीडिया पर अपने हस्ताक्षर किए हुए सामान की फोटो पोस्ट की थी और बताया था कि वह और विराट कोहली अपने-अपने देश में कोरोनावायरस से लड़ने के लिए मदद करने को तैयार हैं.
(इनपुट आईएएनएस)
Source : Sports Desk