बेन स्‍टोक्‍स बने मिस्टर इनक्रेडिबल, जानिए किसने कह दी उनके लिए बड़ी बात

इंग्‍लैंड के ऑलराउंडर बेन स्‍टोक्‍स आज के सबसे बड़े खिलाड़ी बनकर सामने आए हैं. चाहे वन डे हो या फिर टेस्‍ट. यहां तक कि T20 क्रिकेट के भी वे जाने माने नाम हैं. हर तरफ बेन स्‍टोक्‍स की चर्चा हो रही है.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
ben stokes test twitter

बेन स्‍टोक्‍स ( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

इंग्‍लैंड के ऑलराउंडर बेन स्‍टोक्‍स (Ben Stocks) आज के सबसे बड़े खिलाड़ी बनकर सामने आए हैं. चाहे वन डे (ODI) हो या फिर टेस्‍ट (Test Cricket). यहां तक कि T20 क्रिकेट (T20 Cricket) के भी वे जाने माने नाम हैं. हर तरफ बेन स्‍टोक्‍स की चर्चा हो रही है. इंग्‍लैंड ने जो दूसरे टेस्‍ट में वेस्‍टइंडीज को हराया है, उसमें बेन स्‍टोक्‍स का बड़ा योगदान है. शानदार प्रदर्शन के लिए उन्‍हें मैन ऑफ द मैच (Ben Stocks Man Of The Match) भी चुना गया है.  कप्तान जोए रूट का मानना है कि इंग्लैंड की टीम में महान खिलाड़ी है और ‘मिस्टर इनक्रेडिबल’ बेन स्टोक्स के लिए कोई सीमा नहीं है. जोए रूट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बेन स्टोक्स के मैच विजयी प्रदर्शन से सीरीज में बराबरी हासिल करने के बाद यह बात कही. 

यह भी पढ़ें ः ICC World Test Championship : इंग्‍लैंड ने मारी जबरदस्‍त छलांग, नंबर 3 पर पहुंचा

बेन स्टोक्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की 113 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई. इस आलराउंडर ने पहली पारी में 176 रन की धैर्यपूर्ण पारी खेलने के अलावा दूसरी पारी में 57 गेंद में नाबाद 78 रन की तेजतर्रार पारी खेली. बेन स्टोक्स ने तीन विकेट भी चटकाए, जिससे उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. जोए रूट ने मैच के बाद कहा, सभी समझते हैं कि हम ऐसे खिलाड़ी को देख रहे हैं तो अपने खेल के शीर्ष पर है, विश्व क्रिकेट में शीर्ष पर, जो लगातार योगदान दे रहा है. उन्होंने कहा, हमें इसे संजोकर रखना होगा, सराहना करनी होगी और हमें समझना होगा कि हमारे पास महान खिलाड़ी है और हम उसका अधिक दोहन नहीं करें.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : आस्‍ट्रेलिया छोड़ आईपीएल 13 में खेलने की तैयारी में यह दिग्‍गज क्रिकेटर

बेन स्टोक्स की तुलना कार्टून सुपरहीरो मिस्टर इनक्रेडिबल से करते हुए जोए रूट ने कहा कि इस आलराउंडर की किसी भी स्थिति से सामंजस्य बैठाने की क्षमता उन्हें टीम के लिए बहूमूल्य बनाती है. उन्होंने कहा, वह वास्तविक आलराउंडर है, जो आपको विश्व क्रिकेट में अधिक नहीं दिखते. वह ऐसा खिलाड़ी है जो किसी भी समय खेल का रुख बदल सकता है. जोए रूट ने कहा, वह मिस्टर इनक्रेडिबल है. वह संभवत: थोड़ा कार्टून चरित्र की तरह भी है. उसकी काया इसी तरह की है, लेकिन संभवत: अब वह अधिक छरहरा है. बेन स्थिति के अनुसार खेल सकता है- यह दर्शाता है कि वह हमारी टीम के लिए कितना उपयोगी है.

यह भी पढ़ें ः ICC T20 विश्‍व कप रद, लेकिन 2021 का T20 विश्व कप कहां होगा, इसको लेकर फंस गया पेंच

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्‍ट मैच में बेन स्‍टोक्‍स अच्‍छी कप्‍तानी नहीं कर सके और टीम को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बाद जैसे ही उनके ऊपर से कप्‍तान का भार उठा, उन्‍होंने अपने रंग में आते हुए दूसरे ही टेस्‍ट में उसी वेस्‍टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ा दिया. इसके बाद से लगातार उनकी तारीफ हो रही है.
अब इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डोमिनिक कॉर्क ने हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स की जमकर तारीफ की है और कहा है कि वह इंग्लैंड के इतिहास के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक हैं. बेन स्टोक्स ने ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में बेहतरीन 176 रनों की पारी खेल टीम को विशाल स्कोर दिया है. डोमिनिक कॉर्क ने स्काइ स्पोर्ट से कहा, यह तीन साल पहले खत्म हो सकता था. मुझे लगता है कि उन्हें अहसास हो गया था कि उनमें कितनी प्रतिभा है.

यह भी पढ़ें ः ICC T20 World Cup : आईसीसी का बड़ा ऐलान, इस साल नहीं होगा T20 विश्‍व कप, IPL 2020 का रास्‍ता साफ

डोमिनिक कॉर्क ने कहा कि मुझे लगता है कि वह अपने काम करने के तरीके से बेहतर कर सकते हैं. वह बल्लेबाजी करना चाहते हैं, वह गेंदबाजी करना चाहते हैं,वह अपने खेल पर काम करना चाहते हैं, वह बेहतर होना चाहते हैं. उन्होंने कहा, मुझे पता है कि वह अपनी गेंदबाजी पर बहुत मेहनत कर रहे हैं. मैं इस खिलाड़ी को सिर्फ विश्व में सर्वश्रेष्ठ बनते नहीं देख रहा बल्कि हमारे देश के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक बनते देख रहा हूं. इसलिए मैं उन्हें काफी ऊंचे स्थान पर रखता हूं.

यह भी पढ़ें ः IPL 13 : BCCI और Star Sports के बीच दिवाली को लेकर फंसा मामला, जानिए पूरा मामला

आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कहा था कि इंग्लैंड के बेन स्टोक्स इस समय हर प्रारूप में दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर हैं. आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब शो आकाशवाणी में कहा, इस समय, मुझे इस बात को लेकर कोई शक नहीं है कि स्टोक्स विश्व स्तर पर हर प्रारूप में नंबर-1 ऑलराउंडर है. अगर आप टेस्ट क्रिकेट में देखें तो उनका बल्लेबाजी औसत 43 का है, वनडे में उनका औसत 59 और टी-20 में 33 का औसत है. उन्होंने कहा, टेस्ट में उनका गेंदबाजी औसत 28, वनडे में 54 और टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 18 का है. उन्होंने कहा, "इसमें कोई शक नहीं है कि बेन स्टोक्स इस समय दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं और मुझे उम्मीद है कि हार्दिक पांड्या भी इस स्तर पर पहुंचेंगे. वह अच्छा कर रहे हैं, लेकिन लगातार चोटों ने उन्हें पीछे धकेल दिया है. रवींद्र जडेजा, इस रास्ते पर हैं लेकिन वह अभी तक वहां पहुंचे नहीं हैं. शाकिब भी हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई और उनके करीब आ सकता है. स्टोक्स की पारी के दम पर इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 469 रनों पर घोषित कर दी. स्टोक्स ने अपनी 176 रनों की पारी में 356 गेंदों का सामना किया और 17 चौकों सहित दो छक्के भी लगाए.

(एजेंसी इनपुट)

Source : Sports Desk

joe-root ben-stokes ENG vs WI Engvswi
Advertisment
Advertisment
Advertisment