Advertisment

विराट कोहली की तरह कप्तान साबित होंगे बेन स्‍टोक्‍स, जानिए किसने कही ये बड़ी बात

कोरोना वायरस के बाद लंबे अर्से से बंद पड़े क्रिकेट की एक बार फिर वापसी हो रही है. अब से बस कुछ ही दिन बाद यानी आठ जुलाई को इंग्‍लैंड और वेस्‍टइंडीज के बीच पहला टेस्‍ट शुरू होने जा रहा है.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
ben stokes

ben stokes ( Photo Credit : ben stokes )

Advertisment

कोरोना वायरस (Corona Virus) के बाद लंबे अर्से से बंद पड़े क्रिकेट की एक बार फिर वापसी हो रही है. अब से बस कुछ ही दिन बाद यानी आठ जुलाई को इंग्‍लैंड और वेस्‍टइंडीज (England Vs WestIndies) के बीच पहला टेस्‍ट शुरू होने जा रहा है. इस मैच में इंग्‍लैंड टीम की कप्‍तानी बेन स्‍टोक्‍स (Ben Stocks) करते हुए दिखाई देंगे. लेकिन अब उनकी कप्‍तानी को लेकर चर्चा शुरू हो गई है, क्‍योंकि बेन स्‍टोक्‍स खिलाड़ी तो शानदार हैं, लेकिन कप्‍तानी को लेकर उनका अनुभव बहुत ज्‍यादा नहीं है. 

यह भी पढ़ें ः MS Dhoni के 2 रिकार्ड जो अब तक कोई नहीं तोड़ पाया, आगे भी ध्‍वस्‍त करना मुश्‍किल

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बेन स्टोक्स की नेतृत्वक्षमता की तुलना विराट कोहली के साथ करते हुए कहा है कि स्‍टोक्‍स जो रूट की गैरमौजूदगी में आठ जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ साउथम्पटन में शुरू हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट में टीम की कमान संभालेगा तो शानदार कप्तान साबित होगा. विश्व कप में इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए मंगलवार को जो रूट की जगह कप्तान चुना गया. अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए जो रूट ने छुट्टी ली है और वह अपनी पत्नी के साथ हैं. इंग्लैंड जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा जिसके साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होगी जो कोरोना वायरस महामारी के कारण ठप पड़ा है.

यह भी पढ़ें ः संकट में फंसे कप्‍तान विराट कोहली, हितों के टकराव का मामला, BCCI लोकपाल को पत्र, जानिए पूरा मामला

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने पूर्व कप्‍तान नासिर हुसैन ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ पर कहा कि आम तौर पर बेन स्टोक्स जो करता है वह थोड़ा विराट कोहली की तरह है. वह जो भी करता है उसमें शत प्रतिशत देता है. इसलिए मुझे लगता है कि वह शानदार कप्तान साबित होगा, हालांकि वह अभी सिर्फ कार्यवाहक कप्तान है. उन्होंने कहा कि दूसरे बच्चे के जन्म के लिए रूट बाहर है. कार्यवाहक कप्तान के रूप में मैं उसका समर्थन करता हूं और मुझे लगता है कि वह शानदार पसंद है. वह जो रूट के प्रति भी वफादार है.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : 15.50 करोड़ में बिकने के बाद कैसे बदली पैट कमिंस की जिंदगी

इंग्लैंड की ओर से 96 टेस्ट खेलने वाले जो रूट ने हालांकि कहा कि वह स्टोक्स को अभी पूर्णकालिक कप्तानी देने के पक्ष में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि लेकिन यह दीर्घकालिक चीज है, एक आलराउंडर के रूप में उस पर काफी जिम्मेदारी है, तीनों प्रारूपों में खेलता है, संभवत: आईपीएल भी होने वाला है, मुझे लगता है कि उस पर काफी जिम्मेदारी है लेकिन बेन स्टोक्स को कभी कमतर मत आंको. जो रूट ने कहा कि वह शानदार कप्तान बन सकता है लेकिन भविष्य में वह अगर पूर्णकालिक तौर पर यह जिम्मेदारी संभालता है तो मैं भविष्य में उस पर काम के बोझ को लेकर थोड़ा चिंतित हूं.

यह भी पढ़ें ः VIDEO : फिर बौखलाए शाहिद अफरीदी, बोले- टीम इंडिया को इतना हराया कि वे....

हालांकि इससे पहले केविन पीटरसन ने इससे इतर बात की थी. केविन पीटरसन ने सवालिया लहजे में कहा था कि क्या मैं बेन स्टोक्स को किसी और भूमिका में देखना चाहता हूं? शायद नहीं, जोस बटलर को मैं कप्तान के लिए पसंद करूंगा. केविन पीटरसन को लगता है कि बेन स्टोक्स को टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी देना ठीक नहीं होगा. पीटरसन ने कहा था कि दूसरे खिलाड़ियों के साथ मजाक और मौज मस्ती करने वाले खिलाड़ी कई बार सर्वश्रेष्ठ कप्तान नहीं होते हैं और ऐसी जिम्मेदारी मिलने के बाद संघर्ष करते हैं. पीटरसन ने कहा कि उन्होंने कप्तान के तौर पर अपने छोटे कार्यकाल को पसंद नहीं किया. उन्होंने कहा था कि मैं उस दौरान संघर्ष कर रहा था, मुझे वह जिम्मेदारी पसंद नहीं थी. आपको खुद में बदलाव करना होता है और मुझे ड्रेसिंग रुम में वह सम्मान नहीं मिल पाता था. मै कुछ कहता था और उसे हल्के अंदाज में लिया जाता था. पिछले सप्ताह रूट ने स्टोक्स को कप्तान बनाने की वकालत की थी.

यह भी पढ़ें ः दक्षिण अफ्रीका का ये खिलाड़ी चुना गया साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, जानिए और किसे मिला पुरस्‍कार

हालांकि आपको बता दें कि पिछले दिनों अपनी किताब में कुछ नया और अलग लिखने के चलते बेन स्‍टोक्‍स चर्चा में आ गए थे. बेन स्टोक्स ने विश्व कप 2019 में अपनी टीम के खिलाफ मैच में रनों का पीछा करने के दौरान भारत के रणनीति पर सवाल उठाते हुए कहा था कि उन्हें रोहित शर्मा और विराट कोहली की साझेदारी रहस्यमयी लगी जबकि महेन्द्र सिंह धोनी ने जज्बा नहीं दिखाया. बेन स्टोक्स ने भारतीय कप्तान कोहली की 59 मीटर की सीमारेखा की शिकायत को हताशा करार दिया. बेन स्टोक्स ने अपनी किताब ‘ऑन फायर’ में विश्व कप के इस मैच का जिक्र किया है. हालांकि बेन स्‍टोक्‍स ने कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं किया है कि भारतीय टीम जानबूझकर मैच हार गई.

(एजेंसी इनपुट)

Source : Sports Desk

ben-stokes Sports England vs West Indies
Advertisment
Advertisment