/newsnation/media/media_files/2025/07/30/ben-stokes-2025-07-30-17-06-11.jpg)
Ben Stokes Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा यानी आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच के लिए एक दिन पहले ही इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड को कप्तान बेन स्टोक्स के रूप में बड़ा झटका लगा है. दरअसल इंजरी की वजह से बेन स्टोक्स पांचवे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. खुद बेनस्टोक्स ने अपनी इंजरी (Ben Stokes Injury) के बारे में खुलासा किया है.
पांचवे मैच से बाहर होने पर Ben Stokes का आया बयान
भारत के खिलाफ पांचवे टेस्ट मैच से बाहर होने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेनस्टोक्स सामना आया है. उन्होंने कहा कि मैं इस मैच से बाहर होने के बाद सच में काफी निराश हूं. मेरे दाहिने कंधे पर लगी चोट की गंभीरता को समझने के बाद मुझे और ज्यादा खतरा उठाने से मना कर दिया गया. अब मैं वापस से रिहैब में जाऊंगा ताकि इस साल के आखिर में होने वाली एशेजसीरीज से पहले खुद को पूरी तरह से फिट कर सकूं. बता दें इस टेस्टसीरीज में बेन स्टोक्स सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वहीं चौथे टेस्ट मैच में भी स्टोक्स ने शानदार शतक लगाया था.
ओलीपोप संभालेंगे कप्तानी की जिम्मेदारी
बेन स्टोक्स की जगह इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में जैकब बेथल को शामिल किया गया है. वहीं स्टोक्स की जगह अब ओलीपोपइंग्लैंड टीम की कप्तानी करेंगे. ओलीपोप इससे पहले भी 4 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं. हालांकि उनके पास कप्तानी का बहुत ज्यादा अनुभव नहीं है. स्टोक्स के अलावा तेज गेंदबाज जोफ्राआर्चर और ऑलराउंडरलियामडॉसन के बाहर होने से भी इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है.
The road back starts here 👊 pic.twitter.com/MH6xObtj7c
— England Cricket (@englandcricket) July 30, 2025
भारत के खिलाफ पांचवेटेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11:
पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंगइलेवन- जैकक्रॉली, बेनडकेट, ओलीपोप (कप्तान), जो रूट, हैरीब्रूक, जैकबबेथल, जैमीस्मिथ (विकेटकीपर), क्रिसवोक्स, गसएटकिंसन, जेमीओवरटन और जोश टंग.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान का मैच हुआ रद्द, WCL 2025 के सेमीफाइनल में होना था आमना-सामना
यह भी पढ़ें: ICC टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर बने रवींद्र जडेजा, मैनचेस्टर टेस्ट में शतक लगाने का मिला है इनाम